Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद बृजेश पाठक व मदनी के ठिकानों पर सीबीआइ का छापा

    By Edited By:
    Updated: Sat, 14 Jun 2014 12:16 PM (IST)

    एलटीसी [लीव ट्रैवल कनसेशन] घोटाले में बसपा के राज्यसभा सांसद बृजेश पाठक के हरदोई व उन्नाव के आवास पर शुक्रवार को सीबीआइ टीम ने छापेमारी की। इसी मामले में मौलाना महमूद मदनी पर मुकदमे से देवबंद जिला सहारनपुर में हलचल मच गई है। सीबीआइ टीम उनके आवास खानकाह मोहल्ला पर धमक सकती है। सीबीआइ टीम बृजेश पाठक के लख

    लखनऊ। एलटीसी [लीव ट्रैवल कनसेशन] घोटाले में बसपा के राज्यसभा सांसद बृजेश पाठक के हरदोई व उन्नाव के आवास पर शुक्रवार को सीबीआइ टीम ने छापेमारी की। इसी मामले में मौलाना महमूद मदनी पर मुकदमे से देवबंद जिला सहारनपुर में हलचल मच गई है। सीबीआइ टीम उनके आवास खानकाह मोहल्ला पर धमक सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीआइ टीम बृजेश पाठक के लखनऊ के आवास पर भी पहुंची है। हरदोई में सांसद के भाई राजेश पाठक ने सीबीआइ के आने की पुष्टि की है। हरदोई में मल्लावां के गंगापुर में बृजेश पाठक का पैतृक आवास है। जहां उनके पिता सुरेश पाठक व बड़े भाई राजेश पाठक रहते हैं। मल्लावां में कल सुबह उनके आवास पर एक गाड़ी से चार लोग आए और सांसद के पिता से कुछ जानकारी ली और वापस लौट गए।

    दिल्ली से सांसद बृजेश पाठक ने फोन पर बताया कि सुबह उनके दिल्ली के आवास पर भी कुछ अधिकारी आए थे और उन्होंने उनसे पूछताछ की। उनका कहना है सारे आरोप बेबुनियाद हैं। साजिश के तहत उन पर आरोप लगाए जा रहे। उन्होंने कहा कि अभी सत्र के दौरान राज्यसभा में सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा किया था। इसके चलते ही यह कार्रवाई की जा रही।

    उधर, मौलाना महमूद मदनी का इस घोटाले में नाम आने से सहारनपुर में हड़कंप मचा है। मदनी का कहना है कि मुकदमा की जानकारी उन्हें आज ही हुई है। वह पाक साफ हैं। बता दें कि मौलाना महमूद मदनी दारुल उलूम के वरिष्ठ उस्ताद मौलाना अरशद मदनी के भतीजे हैं। वे रालोद के राज्यसभा सदस्य भी रहे हैं और जमीयत उलेमा-ए-हिंद (महमूद गुट) के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं।

    पढ़ें : एलटीसी घोटाला : इन छह राज्यसभा सांसदों के खिलाफ केस दर्ज

    comedy show banner
    comedy show banner