Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलटीसी घोटाला: इन छह राज्यसभा सांसदों के खिलाफ केस दर्ज

    By Edited By:
    Updated: Fri, 13 Jun 2014 12:57 PM (IST)

    केंद्रीय जांच ब्यूरो ने फर्जी लीव ट्रेवल कंशेसन (एलटीसी) मामले में शुक्रवार को छह राज्यसभा सांसदों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें कुछ पूर्व सांसद भी शामिल हैं।

    नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने फर्जी लीव ट्रेवल कंशेसन (एलटीसी) मामले में शुक्रवार को छह राज्यसभा सांसदों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें कुछ पूर्व सांसद भी शामिल हैं। इनके नाम हैं:-

    1. ललमियांगा लियाना [एमएनएफ], 2.जेपीएन सिंह [भाजपा] पूर्व सांसद, 3.महमूद ए मदनी [आरएलडी] पूर्व सांसद, 4.डी बंदोपाध्याय [टीएमसी], 5. ब्रजेश पाठक [बीएसपी], 6. रेनू बाला प्रधान [बीजेडी] पूर्व सांसद।

    जानकारी के अनुसार सीबीआइ ने आज दिल्ली सहित कई जगहों पर छापेमारी की जिसमें मामले से जुड़े कई दस्तावेज हाथ लगे हैं। सांसदों पर फर्जी हवाई टिकट और बोर्डिग पास दिखाकर एलटीसी के लिए दावा करने का आरोप है। सीबीआई ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत सांसदों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीआइ के सूत्रों ने कहा कि एलटीसी घोटाले के संबंध में कई अन्य मामले भी दर्ज कराए जा सकते हैं। केंद्रीय सतर्कता आयोग से ऐसे मामलों के संबंध में सूचना प्राप्त करके सीबीआइ ने इस घोटाले के बारे में जांच शुरू की। जांच एजेंसी ने पाया कि अनियमितताओं को ट्रैवल एजेंटों की मिलीभगत से अंजाम दिया गया।

    पढ़ें : एलटीसी घोटाले में सीबीआइ जल्द दर्ज करेगी एफआइआर