एलटीसी घोटाले में सीबीआइ जल्द दर्ज करेगी एफआइआर
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने राज्यसभा सचिवालय और सार्वजनिक क्षेत्र की कुछ कंपनियों के आला अधिकारियों की मिलीभगत वाले एलटीसी धोखाधड़ी मामले में प्रथम दृष्टया 'अपराध' का पता लगाया है। आरोप है कि अधिकारियों ने अवकाश यात्रा छूट (एलटीसी) की रकम हासिल करने के लिए धोखाधड़ी की।
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने राज्यसभा सचिवालय और सार्वजनिक क्षेत्र की कुछ कंपनियों के आला अधिकारियों की मिलीभगत वाले एलटीसी धोखाधड़ी मामले में प्रथम दृष्टया 'अपराध' का पता लगाया है। आरोप है कि अधिकारियों ने अवकाश यात्रा छूट (एलटीसी) की रकम हासिल करने के लिए धोखाधड़ी की। सीबीआइ जल्द ही इस मामले में एफआइआर दर्ज करेगी।
पढ़ें: एलटीसी के साथ राज्यकर्मियों को ईएल!
सूत्रों ने कहा कि जांच एजेंसी एलटीसी घोटाला मामले में प्रारंभिक जांच कर रही है। इसमें कई ट्रैवल एजेंटों से पूछताछ की गई है। ट्रैवल एजेंटों ने पूछताछ में बताया कि कि सचिवालय और सार्वजनिक क्षेत्र की कई कंपनियों के अधिकारियों के बीच साठगांठ है। इस मामले में एजेंसी जल्द ही प्राथमिकी दर्ज करेगी।
सूत्रों ने बताया कि सचिवालय, एयर इंडिया और भारतीय जहाजरानी निगम लिमिटेड (एससीआईएल) के कई कर्मियों को इस मामले में आरोपी बनाया जा सकता है। हालांकि, इस मामले में एजेंसी अब तक किसी भी सांसद के खिलाफ कुछ भी हासिल नहीं कर पाई।
सीबीआइ के एक अधिकारी ने बताया, 'इस घोटाले में सांसदों के खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली है। जांच में अब तक किसी भी सांसद का नाम नहीं आया है।' जांच एजेंसी को प्रथम दृष्टया ऐसी अनियमितता नजर आई है, जिसके तहत कुछ अधिकारियों ने अपने फायदे के लिए ट्रैवल एजेंटों के साथ मिलीभगत कर एलटीसी पर दावे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया और नियमों को तोड़ा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।