Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बार फिर फिसली नेता जी की जुबान, उप्र में बलात्कार होते हैं कम

    By Edited By:
    Updated: Sun, 20 Jul 2014 07:41 AM (IST)

    बलात्कार पर बच्चों से गलती हो जाने वाला बयान देने वाले मुलायम सिंह यादव की जबान फिर गलतबयानी का शिकार हो गई है। कभी उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का नारा देने वाले नेता जी ने लखनऊ से सटे मोहनलालगंज में महिला के साथ द¨रदगी के मुद्दे पर विवादास्पद बयान दे डाला। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बेटे की सरकार का बचाव करते हुए - पार्टी प्रमुख की गलत बयानी पर समर्थन में कूदी सपा ------------------ जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली : बलात्कार पर बच्चों से गलती हो जाने वाला

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। बलात्कार पर बच्चों से गलती हो जाने वाला बयान देने वाले मुलायम सिंह यादव की जबान फिर गलतबयानी का शिकार हो गई है। कभी उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का नारा देने वाले नेता जी ने लखनऊ से सटे मोहनलालगंज में महिला के साथ द¨रदगी के मुद्दे पर विवादास्पद बयान दे डाला। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बेटे की सरकार का बचाव करते हुए मुलायम ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में सबसे कम रेप होते हैं। प्रदेश की आबादी बहुत ज्यादा है। यहां 21 करोड़ से ज्यादा की आबादी है। यदि देश भर में सबसे कम रेप कहीं होते हैं तो वह उत्तर प्रदेश है। राच्य में हर अपराध को कंट्रोल नहीं किया जा सकता।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा मुखिया के विवादित बयान के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने भी अपराध का दोष बढ़ी हुई आबादी के मत्थे मढ़ दिया। उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाएं ज्यादा आबादी की वजह से हो रही हैं। इसके बाद पार्टी में नंबर बढ़ाने की होड़ के तहत मुलायम के बयान का समर्थन करते हुए पार्टी नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि आजादी के बाद से देश में ऐसा कोई राच्य नहीं है जहां अपराध नहीं हुए हैं। अग्रवाल ने कहा कि नेताजी ने बिल्कुल ठीक कहा है। उन्होंने जमीनी हकीकत बताई है। अग्रवाल ने एक कदम आगे जाते हुए कहा कि महिला अपने किसी परिचित के साथ गई थी। लेकिन बाद में उस पर हमला हुआ। अग्रवाल ने कहा, 'मसला केवल रेप का नहीं है बल्कि सभी प्रकार के अपराधों को कोई सरकार पूरी तरह से नहीं रोक सकती।'

    पढ़ें: लखनऊ का निर्भया कांड: दुष्कर्म की शिकार महिला के बच्चों को दस लाख

    comedy show banner
    comedy show banner