लव जेहाद: भगाकर लाई गई विवाहिता को लेकर मथुरा में माहौल गर्म
लखनऊ। मथुरा के शेरगढ़ में आगरा से भगाकर लाई गई विवाहिता को लेकर एक बार फिर माहौल काफी गर्म है। लव जेहाद के मामले में चार दिन बाद भी आरोपी जब्बार की गि ...और पढ़ें

लखनऊ। मथुरा के शेरगढ़ में आगरा से भगाकर लाई गई विवाहिता को लेकर एक बार फिर माहौल काफी गर्म है। लव जेहाद के मामले में चार दिन बाद भी आरोपी जब्बार की गिरफ्तारी न होने के कारण आज शेरगढ़ में फिर माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है।
आगरा के जगनपुरा में ब्याही शेरगढ़ की लड़की और उसके तीन बच्चों को लेकर भागे शेरगढ़ के युवक जब्बार की गिरफ्तारी न होने का मामला फिर गर्म होने पर कल रात से ही शेरगढ़ में पुलिस बल बढ़ा दिया गया। आज यहां पर भाजपा नेताओं के आकर पंचायत करने से स्थिति बिगड़ सकती है। इसके कारण यहां के करीब 60-70 मुस्लिम परिवार अपने परिवार को लेकर दूसरे ठिकानों पर सुरक्षित निकल गए हैं। उनके घरों की रखवाली करने को केवल बुजुर्ग हैं। अतुल श्रीवास्तव शेरगढ़ में कैंप कर रहे हैं। कस्बा की नाकेबंदी कर ली गई है। हालांकि बाजार खुला हुआ है। लोग अपने रोजमर्रा के कामों में व्यस्त नजर आ रहे हैं। कहीं भी भीड़ जमा नहीं होने दी जा रही है। यहां पर स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए कस्बे में पीएसी तैनात की गई है।
गौरतलब है कि आगरा के न्यू आगरा के जगनपुर में ब्याही गई युवती और उसके तीन बच्चों को शेरगढ़ का रहने वाला जब्बार 26 अगस्त को भगा ले गया था। लोगों ने मामले को लव जेहाद का रूप दे दिया, जिसको लेकर शेरगढ़ में तनाव बढ़ गया था। पुलिस ने जब्बार को फीरोजाबाद सहित अन्य कई जगह तलाशा लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं लगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।