Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लव जेहाद: भगाकर लाई गई विवाहिता को लेकर मथुरा में माहौल गर्म

    By Edited By:
    Updated: Fri, 05 Sep 2014 01:27 PM (IST)

    लखनऊ। मथुरा के शेरगढ़ में आगरा से भगाकर लाई गई विवाहिता को लेकर एक बार फिर माहौल काफी गर्म है। लव जेहाद के मामले में चार दिन बाद भी आरोपी जब्बार की गि ...और पढ़ें

    Hero Image

    लखनऊ। मथुरा के शेरगढ़ में आगरा से भगाकर लाई गई विवाहिता को लेकर एक बार फिर माहौल काफी गर्म है। लव जेहाद के मामले में चार दिन बाद भी आरोपी जब्बार की गिरफ्तारी न होने के कारण आज शेरगढ़ में फिर माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा के जगनपुरा में ब्याही शेरगढ़ की लड़की और उसके तीन बच्चों को लेकर भागे शेरगढ़ के युवक जब्बार की गिरफ्तारी न होने का मामला फिर गर्म होने पर कल रात से ही शेरगढ़ में पुलिस बल बढ़ा दिया गया। आज यहां पर भाजपा नेताओं के आकर पंचायत करने से स्थिति बिगड़ सकती है। इसके कारण यहां के करीब 60-70 मुस्लिम परिवार अपने परिवार को लेकर दूसरे ठिकानों पर सुरक्षित निकल गए हैं। उनके घरों की रखवाली करने को केवल बुजुर्ग हैं। अतुल श्रीवास्तव शेरगढ़ में कैंप कर रहे हैं। कस्बा की नाकेबंदी कर ली गई है। हालांकि बाजार खुला हुआ है। लोग अपने रोजमर्रा के कामों में व्यस्त नजर आ रहे हैं। कहीं भी भीड़ जमा नहीं होने दी जा रही है। यहां पर स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए कस्बे में पीएसी तैनात की गई है।

    गौरतलब है कि आगरा के न्यू आगरा के जगनपुर में ब्याही गई युवती और उसके तीन बच्चों को शेरगढ़ का रहने वाला जब्बार 26 अगस्त को भगा ले गया था। लोगों ने मामले को लव जेहाद का रूप दे दिया, जिसको लेकर शेरगढ़ में तनाव बढ़ गया था। पुलिस ने जब्बार को फीरोजाबाद सहित अन्य कई जगह तलाशा लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं लगा।

    लव जेहाद अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा: योगी आदित्यनाथ

    सन्नी बनकर शादी की, बाद में निकला आदिल