Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीटीई के खिलाफ लूट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

    By Edited By:
    Updated: Thu, 07 Aug 2014 06:22 PM (IST)

    वाराणसी से मुंबई जाने वाली महानगरी एक्सप्रेस में एक यात्री की शिकायत पर ट्रेन के टीटीई के खिलाफ जीआरपी थाने में लूट और हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया गया है। घटना बुधवार देर शाम मैहर स्टेशन से से पहले की है। जीआरपी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बनारस जिले के पीली कोठी क्षेत्र निवासी अंजनी यादव अपने परिवार सहित ट्रेन संख्य

    कटनी। वाराणसी से मुंबई जाने वाली महानगरी एक्सप्रेस में एक यात्री की शिकायत पर ट्रेन के टीटीई के खिलाफ जीआरपी थाने में लूट और हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया गया है। घटना बुधवार देर शाम मैहर स्टेशन से से पहले की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीआरपी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बनारस जिले के पीली कोठी क्षेत्र निवासी अंजनी यादव अपने परिवार सहित ट्रेन संख्या-11094 महानगरी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच संख्या-एस 10 में मैहर तक की यात्रा कर रहा था। इसी दौरान सतना से मैहर स्टेशन के बीच ट्रेन में टिकट जांच रहे टीटीई भगवान सिंह ठाकुर ने यात्रा टिकट की जांच की।

    सामान्य श्रेणी की टिकट होने के कारण टीटीई ने अंजनी यादव से 21 सौ रुपये जुर्माने की मांग की। जिस पर पर दोनों के बीच बहस हुई। इसी बीच टीटीई ने यादव का टिकट और उसकी जेब से 10 हजार 5 सौ रुपये निकाल लिए। ट्रेन के मैहर आने पर यादव का परिवार प्लेटफार्म पर उतर गया। तभी यादव ने टीटीई से अपनी टिकट और रुपये वापस मांगे। जिस पर टीटीई ने यादव को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया जिसके कारण वह प्लेटफार्म पर गिर गया और उसके हाथ और आंख के पास चोट आई। यादव ने इस मामले की शिकायत जीआरपी थाने में की जिसके आधार पर जीआरपी ने टीटीई के खिलाफ लूट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। आरोपी टीटीई की तलाश की जा रही है।

    पढ़ें : महिला टीटीई ने युवक को शताब्दी एक्सप्रेस से नीचे फेंका, मौत

    पढ़ें : नशे में धुत टीटीई के चलती ट्रेन से धक्का देने पर गई महिला की जान