Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशे में धुत्त टीटीई के चलती ट्रेन से धक्का देने पर गई महिला की जान

    By Edited By:
    Updated: Fri, 30 May 2014 11:43 AM (IST)

    नशे में धुत्त टीटीई ने सामान्य टिकट लेकर एसी कोच में चढ़ने का प्रयास कर रही एक महिला को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया जिससे उसकी जान चली गई। आरोपी टीटीई संपत सालुखे को गिरफ्तार कर लिया गया है। जलगांव जीआरपी के सुनील परदेश के अनुसार, उज्वला नीलेश पांड्या (32) ने सामान्य दर्जे का टिकट ले रखा था, ल

    मुंबई, जागरण न्यूज नेटवर्क। नशे में धुत्त टीटीई ने सामान्य टिकट लेकर एसी कोच में चढ़ने का प्रयास कर रही एक महिला को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया जिससे उसकी जान चली गई। आरोपी टीटीई संपत सालुखे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जलगांव जीआरपी के सुनील परदेश के अनुसार, उज्वला नीलेश पांड्या (32) ने सामान्य दर्जे का टिकट ले रखा था, लेकिन सामान्य कोच में जगह न मिलने और ट्रेन छूटने के डर से उन्होंने कुर्ला जनता राजेंद्र नगर एक्सप्रेस के एसी कोच में सामान सहित दोनों बेटियों को चढ़ा दिया और खुद भी चढ़ने लगने लगीं। इसी बीच सालुखे ने उन्हें धक्का दे दिया, जिससे उज्वला अपना संतुलन खो बैठीं और पटरियों के बीच जा गिरीं। शोर सुनकर किसी यात्री ने चेन खींच कर ट्रेन को रोक दिया, लेकिन तब तक ट्रेन उज्वला को कुचल चुकी थी, जिससे उनकी मौत हो गई। खंडवा जा रही अपनी बुआ को स्टेशन छोड़ने आए भतीजे राहुल पुरोहित ने जलगांव जीआरपी में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा है कि घटना के वक्त टीटीई ने शराब पी रखी थी।

    हादसे के बाद यात्रियों के गुस्से के डर से सालुखे पैंट्री कार में जाकर छिप गया, लेकिन गुस्साई भीड़ ने उसे पकड़कर जमकर पीटा। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने सालुखे को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले गई। अभी मेडिकल रिपोर्ट नहीं आई है जिससे यह पता चल सके कि घटना के वक्त सालुखे ने शराब पी रखी थी या नहीं।

    पढ़ें: इलाहाबाद में ट्रेन से गिरकर दो की मौत