Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसद में गूंजा मोगा कांड, कांग्रेस ने किया हंगामा

    By vivek pandeyEdited By:
    Updated: Thu, 30 Apr 2015 02:47 PM (IST)

    पंजाब के मोगा में बुधवार को हुआ दर्दनाक हादसे की गूंज गुरुवार को लोकसभा पहुंची। कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह ने लोकसभा में प्रश्‍नकाल स्‍थगित कर इस मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस दिया। लेकिन, लोकसभा स्‍पीकर सुमित्रा महाजन ने इससे इनकार कर दिया।

    Hero Image

    नई दिल्ली। पंजाब के मोगा में बुधवार को हुआ दर्दनाक हादसे की गूंज गुरुवार को लोकसभा पहुंची। कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह ने लोकसभा में प्रश्नकाल स्थगित कर इस मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस दिया। लेकिन, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इससे इनकार कर दिया। कांग्रसे सांसद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस घटना को शर्मनाक बताया। उन्होंने उन यात्रियों को भी कोसा जो घटना के वक्त मूकदर्शक बनकर तामाश देख रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिप्टी सीएम की बस में छेड़खानी पर कूदी मां-बेटी, बेटी की मौत

    इसके बाद काफी हंगामा होने लगा। चलती बस से छेड़खानी के बाद कूदने का यह मामला इसलिए और गंभीर हो गया है क्योंकि बस का मालिकाना हक पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल का है। हंगामा इतना हो रहा था कि सदन काे स्थगित भी करना पड़ा था।

    इस बीच आज लोकसभा में वित्त विधेयक 2015-16 काे मंजूरी मिलेगी। इस विधेयक के पारित होने के बाद बजट में करों को लेकर किए गए सभी तरह के बदलाव लागू हो जाएंगे। उल्लेखनीय है कि किसानों को लेकर विपक्ष पहले से ही उग्र है और इस बीच मोगा में हुआ मामला भी सरकार के लिए मुश्किल का सबब बन सकता है।

    हरसिमरत कौर ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि मामले की जांच की जायेगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी।

    संसद सत्र से जुड़ी हर खबर के लिए क्लिक करें