Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के लिए लोगो जारी

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Thu, 30 Apr 2015 02:40 AM (IST)

    विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और आयुश राज्य मंत्री श्रीपाद येसो नायक ने बुधवार को यहां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए लोगो जारी किया।

    Hero Image

    नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और आयुश राज्य मंत्री श्रीपाद येसो नायक ने बुधवार को यहां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए लोगो जारी किया।

    संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 11 दिसंबर को भारत के एक प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से इस विचार को रखने के तीन माह के भीतर ही यह सफलता हासिल हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर स्वराज ने कहा, 'तीन बिंदु ध्यान देने योग्य हैं जिनका मैं यहां जिक्र करना चाहती हूं। पहला, यह घोषणा भारत के पहल पर की गई। प्रधानमंत्री ने पिछले वर्ष 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए इस प्रस्ताव को रखा था। इस तारीख पर सहमति बनी क्योंकि उत्तरी गोलार्ध में गर्मियों के दिनों में 21 जून सबसे बड़ा दिन होता है।

    दूसरा प्रस्ताव 75 दिनों के रिकार्ड समय के भीतर पारित हो गया और तीसरा यह पहला प्रस्ताव है जिसमें विश्व योग दिवस के लिए 177 देश सह-प्रायोजक बने हैं। यह एक विश्व रिकार्ड है। यहां तक कि नेल्सन मंडेला का जन्मदिवस मनाने के लिए 165 देश सह-प्रायोजक बने हैं।' विदेश मंत्री ने कहा कि भारत का लक्ष्य संयुक्त राष्ट्र के सभी 193 सदस्य देशों में दिवस मनाने का है।

    पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया में योग केंद्र खोलेंगे बाबा रामदेव

    पढ़ें : पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर चीन में सम्मेलन करेगा भारत