Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर चीन में सम्मेलन करेगा भारत

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Thu, 19 Mar 2015 12:25 AM (IST)

    संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चीन में भारत वैश्विक योग सम्मेलन का आयोजन करेगा। चीन उन 170 देशों में शामिल है, जिन्होंने पिछले साल यूएन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा योग दिवस के प्रस्ताव का समर्थन किया था। यूएन ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय

    Hero Image

    बीजिंग। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चीन में भारत वैश्विक योग सम्मेलन का आयोजन करेगा। चीन उन 170 देशों में शामिल है, जिन्होंने पिछले साल यूएन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा योग दिवस के प्रस्ताव का समर्थन किया था। यूएन ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुआंगझोउ में भारत के महावाणिज्यदूत नागाराजू नायडू ने बताया कि चीन के सिचुआन प्रांत के दुजियांग्यान में 17 से 21 जून तक होने वाले इस सम्मेलन में 10,000 से ज्यादा योग समर्थकों के जुटने की उम्मीद है। योग सम्मेलन के दौरान आयुर्वेद, योग, नेचुरोपैथी, यूनानी, सिद्धा व होम्योपैथी विभाग (आयुष) द्वारा प्रवर्तित आयुर्वेदिक दवाएं भी प्रदर्शित की जाएंगी।

    सम्मेलन का अयोजन सिचुआन की प्रांतीय सरकार के सहयोग से किया जाएगा। सम्मेलन के प्रशिक्षण सत्र व कार्यशाला के दौरान भारत के प्रतिष्ठित योग संस्थानों के प्रशिक्षक भाग लेंगे। पिछले कुछ साल के दौरान चीन में योग की मांग तेजी से बढ़ी है। यहां लगभग हर शहर में योग संस्थान खुले हैं। कर्नाटक व केरल जैसे राज्यों में चीन से योग और आयुर्वेदिक पर्यटन बढ़ा है।

    पढ़ेंः गर्भवती महिलाओं में तनाव कम करता है योग