Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में सेना को मिली बड़ी सफलता, पकड़ा गया लश्कर आतंकी उमर

    जम्मू-कश्मीर पुलिस और 22 राष्ट्रीय राइफल के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान आतंकी उमर को पकड़ा गया है। लंबे सर्च ऑपरेशन के बाद इस आतंकी को जिंदा पकड़ा गया है।

    By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Fri, 04 Nov 2016 01:44 PM (IST)

    श्रीनगर (एएनआई)जम्मू-कश्मीर के सोपोर में गुरुवार को सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सर्च अॉपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और 22 राष्ट्रीय राइफल के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान आतंकी उमर को पकड़ा गया है। उमर के पास के भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षाबलों को सोपोर से तुज्जर इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस और 22 राष्ट्रीय राइफल के जवानों ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया। काफी देर तक चले सर्च अॉपरेशन के बाद आतंकी उमर को जिंदा पकड़ लिया गया।

    गौरतलब है कि एक दिन पहले ही लश्कर के डिवीजनल कमांडर अबु हमजा ने ऑपरेशन फायर शुरू करने की धमकी दी है। उसने इस आशय के अंग्रेजी व उर्दू में लिखे पोस्टर जारी किए जो डाउन-टाउन के विभिन्न हिस्सों में सुबह दीवारों, बिजली के खंभों और मस्जिदों के बाहर चिपके हुए थे।

    इन पोस्टरों में हमजा ने लिखा है कि हमने पाया कि कई सरकारी मुलाजिम और पीडीपी के कार्यकर्ता हमारे भारत विरोधी, कश्मीर की आजादी समर्थक एजेंडे को नुकसान पहुंचाते हुए बंद को नाकाम बनाने पर तुले हैं। हमें पता है कि ऐसा करने के बदले इन लोगों को बहुत मुआवजा और इनाम मिलेगा, लेकिन हम ऑपरेशन फायर शुरू करने जा रहे हैं।

    तल्ख हुए भारत-पाक रिश्ते, भारत ने इस्लामाबाद से 8 राजनयिक वापस बुलाए

    श्रीनगर: उपद्रवियों ने की एसपी कॉलेज में अाग लगाने की कोशिश