जम्मू-कश्मीर में सेना को मिली बड़ी सफलता, पकड़ा गया लश्कर आतंकी उमर
जम्मू-कश्मीर पुलिस और 22 राष्ट्रीय राइफल के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान आतंकी उमर को पकड़ा गया है। लंबे सर्च ऑपरेशन के बाद इस आतंकी को जिंदा पकड़ा गया है।
श्रीनगर (एएनआई)। जम्मू-कश्मीर के सोपोर में गुरुवार को सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सर्च अॉपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और 22 राष्ट्रीय राइफल के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान आतंकी उमर को पकड़ा गया है। उमर के पास के भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए।
सुरक्षाबलों को सोपोर से तुज्जर इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस और 22 राष्ट्रीय राइफल के जवानों ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया। काफी देर तक चले सर्च अॉपरेशन के बाद आतंकी उमर को जिंदा पकड़ लिया गया।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही लश्कर के डिवीजनल कमांडर अबु हमजा ने ऑपरेशन फायर शुरू करने की धमकी दी है। उसने इस आशय के अंग्रेजी व उर्दू में लिखे पोस्टर जारी किए जो डाउन-टाउन के विभिन्न हिस्सों में सुबह दीवारों, बिजली के खंभों और मस्जिदों के बाहर चिपके हुए थे।
#FLASH: LeT terrorist arrested from Tujjar area of Kashmir's Sopore
— ANI (@ANI_news) 3 November 2016
इन पोस्टरों में हमजा ने लिखा है कि हमने पाया कि कई सरकारी मुलाजिम और पीडीपी के कार्यकर्ता हमारे भारत विरोधी, कश्मीर की आजादी समर्थक एजेंडे को नुकसान पहुंचाते हुए बंद को नाकाम बनाने पर तुले हैं। हमें पता है कि ऐसा करने के बदले इन लोगों को बहुत मुआवजा और इनाम मिलेगा, लेकिन हम ऑपरेशन फायर शुरू करने जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।