Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनगर: उपद्रवियों ने की एसपी कॉलेज में अाग लगाने की क‍ोशिश

    कश्मीर में शैक्षिक संस्थानों को आग लगाने की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं।

    By kishor joshiEdited By: Updated: Thu, 03 Nov 2016 01:31 PM (IST)

    श्रीनगर (जेएनएन)। कश्मीर में शरारती तत्वों ने स्कूल कालेजों केा जलाने की अपनी साजिश को जारी रखते हुए ग्रीष्मकालीन राजधानी में स्थित एतिहासिक एसपी कालेज को अाग लगाने की कोशिश की। लेकिन एक कॉलेजकर्मी की सजगता से इमारत बच गई। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि वादी में बंद और राष्ट्रविरोधी प्रदर्शनों के प्रति घटते जनसमर्थन से हताश शरारती तत्वों ने बीते कुछ दिनों से शिक्षण संस्थानों को अाग लगाने की साजिश शुरु की है। (इस साजिश के तहत अब तक 30 के करीब शिक्षण संस्थान जलाए जा चुके हैं।

    पढ़ें- घाटी में स्कूलों के जलाये जाने पर केंद्र चिंतित

    प्रशाासन ने भी इन घटनाओं का संज्ञान लेते हुए शिक्षण संस्थानों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए हैं। स्ूकलों को आग लगाने मे लिप्त कई तत्वों को पकडा भी गया है। लेकिन यह साजिश थम नहीं रही है और अब श्रीनगर शहर के भीतर भी शिक्षण संस्थानों पर हमले शुरु हो गए हैं।

    वर्ष 1905 में स्थापित श्री महाराजा प्रताप सिंह कालेज श्रीनगर में मौलाना आजाद मार्ग पर ही स्थित हे और यह कश्मीर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में अग्रणी माना जाता है। गत बुधवार की शाम को कालेज के एक कर्मी को कालेज परिसर की पिछली तरफ से धुआं निकलते नजर आया। उसे कुछ संदेह हुआ और वह तुरंत मौके पर पहुंचा। उसने वहां एक कमरे की खिडकी में आग लगी देखी। उसने तुरंत मदद के लिए शोर मचाते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया। उसकी आवाज सुनकर आसत्रपास के लोग भी जमा हो गए। दमकलकर्मी भी मौके पर पहुंच गए और आग को बुझा दिया गया। इस घटना में सिर्फ एक ही कमरे को नुकसान पहुंचा है।

    पुलिस ने भी इस सिलसिले में मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। संबधित प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि एसपी कालेज समेत श्रीनगर में स्थित सभी शिक्षण संस्थानों की सुरक्षा को बढा दिया गया है। इसके अलावा कुछ शरारती तत्वों की भी निशानदेही की गई है।

    पढ़ें- पाक पर असर नहीं, सांबा सेक्टर के करीब देखे गए चार आतंकी लॉन्च पैड

    इससे पहले शरारती तत्वों अनंतनाग स्थित कोकरनाग में स्थित जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजूकेशन जेकेबोस के कार्यालय मेंं बीती रात आग लगा दी। लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंच, आग को बुझा दिया। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।