Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाम मोर्चा ने 52 नए चेहरे के साथ जारी की दूसरी सूची

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Thu, 10 Mar 2016 09:04 PM (IST)

    विधानसभा चुनाव में वाममोर्चा व कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर जारी खींचतान के बीच वाममोर्चा ने गुरुवार को अपने 88 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी। इससे पहले वाममोर्चा ने 116 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।

    कोलकाता : विधानसभा चुनाव में वाममोर्चा व कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर जारी खींचतान के बीच वाममोर्चा ने गुरुवार को अपने 88 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी। इससे पहले वाममोर्चा ने 116 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाममोर्चा की दूसरी सूची में भी नए चेहरों कादबदबा बना हुआ है। वाममोर्चा के चेयरमैन विमान बोस ने गुरुवार को 88 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें 52 नए चेहरे हैं। जबकि नौ महिला और 20 अल्पसंख्यक प्रत्याशी हैं।

    वाममोर्चा को समर्थन दे रही जनता दल युनाइटेड (जदयू) व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के चार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी विमान बोस ने ही की। उन्होंने सूची जारी करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के एक उम्मीदवार के विरुद्ध एक उम्मीदवार उतारने की रणनीति बनाई गई है।

    तृणमूल विरोधी वोटों का बंटवारा न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। उनके मुताबिक कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे में कोई अड़चन पैदा नहीं होगी।