Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदायूं कांड: यूकेलिप्टस के पत्तों ने दिए कई सुराग, अब खुलेंगे राज

    By Edited By:
    Updated: Wed, 11 Jun 2014 10:38 AM (IST)

    बदायूं कांड में यूकेलिप्टस की भूमिका काफी बढ़ गई है। मौके से मिले यूकेलिप्टस के पत्तों ने पुलिस को कई अहम सुराग दिए हैं। माना जा रहा है कि वारदात को यूकेलिप्टस के बाग में ही अंजाम दिया गया है और फिर आम के बाग में पेड़ पर शव टांग दिए गए।

    बदायूं। बदायूं कांड में यूकेलिप्टस की भूमिका काफी बढ़ गई है। मौके से मिले यूकेलिप्टस के पत्तों ने पुलिस को कई अहम सुराग दिए हैं। माना जा रहा है कि वारदात को यूकेलिप्टस के बाग में ही अंजाम दिया गया है और फिर आम के बाग में पेड़ पर शव टांग दिए गए। बहरहाल अब इस मामले की जांच सीबीआई शुरू करने जा रही है। सीबीआई की विशेष टीम दिल्ली से बदायूं भेजी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीआईजी आरकेएस राठौर ने भी माना कि कटरा सआदतगंज कांड से जुड़े कई महत्वपूर्ण साक्ष्य यूकेलिप्टस के बाग से मिले हैं। यहां तक कि लड़कियों के शरीर पर यूकेलिप्टस के पत्ते भी चिपके मिले थे। इस बीच डीआईजी ने एसआइटी पर पीड़ित परिवार की ओर से प्रलोभन के आरोप पर भी जांच का आश्वासन दिया है। मंगलवार को दोपहर बाद अचानक थाने पहुंचे डीआईजी आरकेएस राठौर, एसपी सिटी मानसिंह चौहान एवं इस प्रकरण की जांच से जुड़े अन्य अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट ली और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जहां लड़कियां लटकी पाईं गईं वह आम का बाग था। वहां से 150-200 मीटर दूर यूकेलिप्टस का बाग है, जहां खून के छींटे व कई अन्य साक्ष्य पाए गए हैं। बच्चियों के पोस्टमार्टम में देखा गया कि यूकेलिप्टस के पत्ते शरीर पर चिपके हुए थे। जबकि जिस बाग में लड़कियां लटकी पाईं गईं थीं, वहां कोई यूकेलिप्टस का पेड़ नहीं था। इससे प्रतीत हुआ कि दो घटना स्थल हैं।

    डीआइजी ने मीडिया से भी इस मामले में मदद मांगी है। उनका कहना था कि जिसके पास भी कोई सबूत हो वह पुलिस से संपर्क कर सकता है। आरोपी पप्पू को रिमांड पर लिया जा रहा है। उस व्यक्ति का इस केस में काफी जुड़ाव पाया गया है। डीआइजी ने कहा कि घटनास्थल को बार-बार देखें तो वह अपनी कहानी कहता है।

    पढ़ें : सीबीआई करेगी बदायूं बलात्कार और हत्याकांड की जांच