Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अच्छी बहू बनूंगी, मुझे स्वीकार करे गौड़ा परिवार

    By Edited By:
    Updated: Thu, 28 Aug 2014 07:34 PM (IST)

    अभिनेत्री ने अपने प्यार का इजहार करते हुए रूंधे गले से कहा, 'मैं कार्तिक के पीछे नहीं पड़ी थी, वह मेरे पीछे आया था। उसने मुझसे सब करवाया। मैं उससे बहुत ...और पढ़ें

    Hero Image

    बेंगलुर। रेल मंत्री सदानंद गौड़ा के बेटे पर रेप का आरोप लगाने वाली कन्नड़ अभिनेत्री ने गुरुवार को कहा कि वह कार्तिक से बहुत प्यार करती है, उनके बिना नहीं रह सकती, इसलिए गौड़ा परिवार उसे बहू के रूप में स्वीकार कर ले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेत्री ने अपने प्यार का इजहार करते हुए रूंधे गले से कहा, 'मैं कार्तिक के पीछे नहीं पड़ी थी, वह मेरे पीछे आया था। उसने मुझसे सब करवाया। मैं उससे बहुत प्यार करती हूं। उसके बिना नहीं रह सकती। मैं अनुरोध करती हूं कि मुझे अपनी बहू स्वीकार करे, मैं बहुत अच्छी बहू बनूंगी और सबका ख्याल रखूंगी।'

    गौड़ा के घर गई थीअभिनेत्री ने दावा किया कि जब कार्तिक ने उससे बात करना बंद किया, तो वह रेल मंत्री के घर भी गई थी। उसने कहा, 'वहां कार्तिक था। आंटी बहुत डरी हुई थीं कि मैं ब्लैकमेल कर सकती हूं। उन्होंने मेरा फोन भी चेक किया। लेकिन मैंने उन्हें बताया कि मैं ब्लैकमेल के लिए नहीं आई हूं। मैं अच्छे परिवार से आती हूं। हमने गलतियां की हैं। मैं आपको सब बताने आई हूं। प्लीज मुझे स्वीकार कर लो, मैं अच्छी बहू बनूंगी। सबका ख्याल रखूंगी।'

    कार्तिक पर केस दर्जअभिनेत्री ने बताया कि उसने मामला इसलिए दर्ज कराया, ताकि कोई और महिला इन हालात से न गुजरे, मुझे पता चला है कि वह (कार्तिक) सगाई कर रहा है। इससे पहले मैत्रेया की शिकायत पर कार्तिक के खिलाफ बुधवार रात आईपीसी की धारा 376 (रेप) तथा 420 (धोखाधड़ी) के तहत केस दर्ज किया गया।

    ड्राइवर के सामने हुई शादीशिकायतकर्ता का दावा है कि वह और कार्तिक मई महीने से एक-दूसरे को जानते हैं तथा जून में उसके ड्राइवर के सामने कार्तिक से शादी हुई। कार्तिक के साथ उसके फोटो को बनावटी बताए जाने पर उसने कहा- 'वे बनावटी नहीं हैं, क्योंकि वे फोटो मैंने नहीं खींची हैं, बल्कि कार्तिक के दोस्तों ने खींची हैं।'

    कांग्रेस का प्रदर्शनइस मामले को लेकर कांग्रेस ने रेल मंत्री के खिलाफ हमलावर रुख अपना लिया है। इसे लेकर गुरवार को पार्टी की ओर से बंगलुर में प्रदर्शन किया गया। इससे पहले मुख्यमंत्री सिद्घारमैया ने इस मामले के पीछे कांग्रेस का हाथ होने के आरोप से इंकार किया। उन्होंने कहा-'इसके पीछे कोई नहीं है। एक शिकायत दर्ज की गई है और उसके आधार पर जांच अधिकारी जांच करेंगे।'

    आयोग में पहुंचा मामलायह मामला कर्नाटक महिला आयोग तक भी पहुंच गया है। आयोग की अध्यक्ष मंजुला मनासा ने कहा-'महिला की बहन ने आयोग से संपर्क किया है। मैं उस महिला तथा उसके परिवार से बात करूंगी। मामले में एक एफआईआर दर्ज की गई है। हम पुलिस विभाग को लिखेंगे।'

    हस्तक्षेप नहीं करूंगा: गौड़ामामला सामने आने से फजीहतों का सामना कर रहे रेल मंत्री ने कोच्चि में कहा- यह झूठे फंसाने वाली शिकायत है..आप भली--भांति जानते हैं कि शिकायत होने के बावजूद आज (गुरवार)मैं यहां हूं। इस पर मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं। मेरा बेटा हो या कोई और, कानून अपना काम करेगा। मैं इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करूंगा। मैं अपनी ड्यूटी करूंगा।'

    राज्य सरकार ने पल्ला झाड़ाकर्नाटक सरकार ने इस मामले से पल्ला झाड़ लिया है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा- 'इस मामले में कानून अपना काम करेगा।' कर्नाटक के गृह मंत्री केजे जॉर्ज ने भी कहा-'महिला ने शिकायत की है। जांच अधिकारी शिकायत की जांच कर कानून के मुताबिक कार्रवाई करेंगे। सरकार इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी।'

    वीडियो में देखें पूरा विवाद

    पढ़ें: रेल मंत्री सदानंद गौड़ा के बेटे की सगाई में अभिनेत्री ने डाला अड़ंगा