शपथ ग्रहण में नहीं पहुंचे लता, अमिताभ और रजनी
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों का जमावड़ा लगा, लेकिन भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर, पद्म भूषण महानायक अमिताभ बच्चन और सुपरस्टार रजनीकांत निजी कारणों से समारोह में मौजूदगी दर्ज नहीं करा सके। हालांकि, लता मंगेशकर ने मोदी को पत्र लिखकर शुभकामन
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों का जमावड़ा लगा, लेकिन भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर, पद्म भूषण महानायक अमिताभ बच्चन और सुपरस्टार रजनीकांत निजी कारणों से समारोह में मौजूदगी दर्ज नहीं करा सके। हालांकि, लता मंगेशकर ने मोदी को पत्र लिखकर शुभकामनाएं भेज दी थीं।
नरेंद्र मोदी का समर्थन करने वाले बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपने पिता सलीम खान के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के ठीक पीछे वाली पंक्ति में बैठे नजर आए। शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा विवेक ओबराय, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर, संगीतकार से नेता बने बप्पी लाहिरी, भाजपा सांसद मनोज तिवारी, पूनम ढिल्लन, विनोद खन्ना भी राष्ट्रपति भवन के अहाते में नजर आए।
उनके अलावा अभिनेत्री व भाजपा सांसद हेमामालिनी अपने पति धर्मेद्र के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंची थीं। पहली बार चंडीगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरीं भाजपा सांसद किरण खेर भी अभिनेता पति अनुपम खेर के साथ इस ऐतिहासिक मौके पर मौजूद थीं। लता मंगेशकर ने मोदी को भेजे पत्र में लिखा था, 'मैं भारी मन से अवगत करा रही हूं कि आपका निमंत्रण मिलने के बाद भी समारोह में नहीं पहुंच पाऊंगी।
नरेंद्र भाई, जब आप अपनी नई यात्रा शुरू कर रहे हैं, तो पूरा देश आपके साथ है।' उन्होंने न आने के लिए खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया। मोदी ने लता मंगेशकर का यह पत्र ट्विटर पर डाल दिया है।
पढ़ें: मोदी बनें देश के 15वें पीएम, कल संभालेंगे पदभार
पढ़ें: पीएम बनने के बाद पीएमओ की वेवसाइट पर मोदी का पहला संदेश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।