Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी ने विकास के लिए जनता से मांगा सहयोग

    By Edited By:
    Updated: Tue, 27 May 2014 05:25 AM (IST)

    प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के तत्काल बाद अपने पहले संदेश में नरेंद्र मोदी ने देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए जनता से सहयोग की अपील की है। प्रधानमंत्री की नई वेबसाइट में जारी पहले संदेश में उन्होंने लिखा, 'हम भारत की विकास यात्रा को एक नई ऊंचाई पर ले जाने में जुट जाने वाले हैं। इसमें हम आपका साथ, आशीर्वाद और सक्रिय भागीदारी चाहते हैं।'

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के तत्काल बाद अपने पहले संदेश में नरेंद्र मोदी ने देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए जनता से सहयोग की अपील की है। प्रधानमंत्री की नई वेबसाइट में जारी पहले संदेश में उन्होंने लिखा, 'हम भारत की विकास यात्रा को एक नई ऊंचाई पर ले जाने में जुट जाने वाले हैं। इसमें हम आपका साथ, आशीर्वाद और सक्रिय भागीदारी चाहते हैं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ सेकेंड के भीतर नरेंद्र मोदी की तस्वीरों के साथ पीएमओ की नई वेबसाइट पेश कर दी गई। पहले संदेश में उन्होंने भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया के नागरिकों का अभिवादन किया। इस वेबसाइट को लोगों के साथ संवाद के अहम माध्यम के रूप में पेश करते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे सुनने, सीखने और एक-दूसरे के विचार बांटने के मौके मिलेंगे।

    लोकसभा चुनाव में अपनी जीत को विकास, अच्छे प्रशासन और स्थिरता के लिए दिया जनादेश बताते हुए मोदी ने उम्मीद जताई कि हम सब मिलकर भारत के शानदार भविष्य की पटकथा लिखेंगे। उन्होंने अपील की, 'आइए, मिलकर एक मजबूत, विकसित, सम्मिलित भारत का सपना देखें। एक ऐसे भारत का सपना, जो पूरी दुनिया के शांति और विकास के सपने में सक्रिय भागीदारी निभाएगा।'

    इस वेबसाइट के जरिए आपको मेरे भाषणों, कार्यक्रमों, विदेश यात्राओं और बहुत सी अन्य बातों की ताजा जानकारी मिलती रहेगी। मैं आपको यह भी बताता रहूंगा कि भारत सरकार किस तरह की पहल कर रही है।

    शपथ पूर्व नमो के ट्वीट:-

    'जो लोग टीवी और सोशल मीडिया पर शपथ ग्रहण समारोह देखेंगे उन सभी मित्रों का बहुत-बहुत धन्यवाद। आपका सतत समर्थन और दुआएं मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं।'

    'मैं बहुत ही सम्मानित और खुशी महसूस कर रहा हूं कि हर आयु वर्ग के लोग शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। मैं सभी का स्वागत करता हूं।'

    पढ़ें: नरेंद्र मोदी ने ली पीएम पद की शपथ, कल संभालेंगे पदभार

    तस्वीरों में देखें: मोदी की कैबिनेट पार्ट- वन