Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले वर्ष केवल तीन पार्टियों ने लिया चुनाव ट्रस्ट से चंदा

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Tue, 29 Aug 2017 10:29 PM (IST)

    लोकतांत्रिक सुधार संघ (एडीआर) द्वारा कराए गए अध्ययन के मुताबिक, पार्टियों को दो चुनाव ट्रस्ट से कुल 49.5 करोड़ रुपये का अनुदान मिला। ...और पढ़ें

    Hero Image
    पिछले वर्ष केवल तीन पार्टियों ने लिया चुनाव ट्रस्ट से चंदा

    नई दिल्ली, प्रेट्र। वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान केवल तीन पार्टियों भाजपा, कांग्रेस और जदयू को पंजीकृत चुनाव ट्रस्ट के माध्यम से कारपोरेट चंदा मिला। एडीआर के अध्ययन में मंगलवार को इस बात की जानकारी दी गई है। राजनीतिक दलों के कुल चंदे में 2015-16 के दौरान भारी गिरावट आई। पूर्व के वित्त वर्ष में पार्टियों को इस माध्यम से 177.4 करोड़ रुपये मिले थे। कर विभाग में 18 चुनाव ट्रस्ट पंजीकृत हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकतांत्रिक सुधार संघ (एडीआर) द्वारा कराए गए अध्ययन के मुताबिक, पार्टियों को दो चुनाव ट्रस्ट से कुल 49.5 करोड़ रुपये का अनुदान मिला। गैर सरकारी संगठन एडीआर ने बताया है कि इन ट्रस्टों को कारपोरेट से कुल 49.52 करोड़ रुपये मिले थे। ट्रस्ट ने विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच 99.96 फीसद राशि बांट दी।

    एडीआर ने बताया है कि सत्य चुनाव ट्रस्ट को 47.0015 करोड़ रुपये और समाज चुनाव ट्रस्ट को 2.52 करोड़ रुपये मिले। 12 ट्रस्ट को कोई चंदा नहीं मिला। दो ट्रस्टों ने अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी है। दो अन्य ट्रस्ट 31 मार्च 2016 के बाद पंजीकृत हुए हैं। नियम के मुताबिक, चुनाव ट्रस्टों को एक वित्त वर्ष में अपनी कुल आय का 95 फीसद राजनीतिक दलों को सौंपना है।

    यह भी पढ़ें: सरकार ने एससी/एसटी कानून के तहत लंबित मामलों पर जताई चिंता