अब आखिरी चरण के लिए जोर आजमाइश
लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के अंतिम चरण के मतदान के लिए भी नेता अपनी पार्टी के पक्ष में लोगों को लुभाने में पूरा जोर लगा रहे हैं। आज भी उत्तर प्रदे ...और पढ़ें

लखनऊ। लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के अंतिम चरण के मतदान के लिए भी नेता अपनी पार्टी के पक्ष में लोगों को लुभाने में पूरा जोर लगा रहे हैं। आज भी उत्तर प्रदेश को मथने के लिए तमाम दिग्गज जनसभा करेंगे। उत्तर प्रदेश में छठे तथा अंतिम चरण का मतदान 12 मई को होगा। इसमें 18 सीटों के लिए चुनाव होंगे।
भाजपा के राजनाथ सिंह आज आजमगढ़, घोसी, बलिया, गाजीपुर व राबर्ट्सगंज में जनसभा करेंगे तो मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा बनारस में रहेंगे। फिल्म स्टार हेमामालिनी, बनारस, गाजीपुर व बलिया में चुनावी सभा करेंगी।
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव गाजीपुर, चंदौली व जौनपुर में तथा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गोरखपुर, मऊ व बलिया में जनसभा करेंगे। बसपा प्रमुख मायावती बलिया व जौनपुर में मतदाताओं को लुभाने का प्रयास करेंगी। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद सिद्धार्थनगर, सलेमपुर व महराजगंज में रहेंगे तो राज्यमंत्री राजीव शुक्ल व अभिनेत्री अमीषा पटेल गोरखपुर में रोड शो करेंगे। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की जनसभा डुमरियागंज संसदीय क्षेत्र के इटवा में 11 बजे से, महराजगंज में 1 बजे से और सलेमपुर संसदीय क्षेत्र के लार में 2.30 बजे से। भोजपुरी फिल्म स्टार एवं भाजपा नेता मनोज तिवारी की जनसभा डुमरियागंज इंटर कालेज के मैदान पर 12 बजे से और कुशीनगर में दो बजे से होगी। कांग्रेस के प्रवक्ता राज बब्बर बलिया, गाजीपुर व आजमगढ़ में चुनावी सभा करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।