काशी से चुनाव नहीं जीत पाएंगे मोदी: लालू
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के वाराणसी सीट से उम्मीदवारी के बाद राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज हो गई। एक तरफ अरविंद केजरीवाल ने मोदी की चुनौती स्वीकार करते हुए वाराणसी से चुनाव लड़ने का संकेत दे दिया तो राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने दावा किया है कि जिस काशी पर मोदी इतरा रहे हैं वहीं से वे चुनाव हार जाएंगे।
नई दिल्ली। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के वाराणसी सीट से उम्मीदवारी के बाद राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज हो गई। एक तरफ अरविंद केजरीवाल ने मोदी की चुनौती स्वीकार करते हुए वाराणसी से चुनाव लड़ने का संकेत दे दिया तो राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने दावा किया है कि जिस काशी पर मोदी इतरा रहे हैं वहीं से वे चुनाव हार जाएंगे।
पढ़ें : केजरी को मोदी की चुनौती स्वीकार
लालू यादव ने संवाददाताओं से भविष्यवाणी करते हुए कहा कि मोदी लोकसभा चुनाव में वाराणसी में पराजित हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि वाराणसी एक धर्मनिरपेक्ष जगह है और वहां के लोग सांप्रदायिक मोदी को हरा देंगे। इसके साथ ही लालू ने कहा कि उनकी पार्टी का मकसद है देश की सांप्रदायिक शक्तियों को पराजित करना।
पढ़ें : दिल्ली में कैसे बनेगी सरकार
लालू ने मोदी के बारे में कहा कि वह अपने राज्य से क्यों भाग रहे हैं, यह हंसने वाली बात ही तो है कि भाजपा को चुनाव लड़ने के लिए जगह नहीं मिल रही है। इसलिए इधर-उधर भटक रही है और आखिरकार मोदी के लिए एक सुरक्षित सीट ढूंढ ही ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।