लालू पर फैसला: सोशल मीडिया पर मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रियाएं
जैसे ही लालू यादव को अदालत ने दोषी करार दिया, इस तरह के ट्वीट और मैसेज की सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई। लोगों ने लालू प्रसाद यादव पर उन्हीं के मजाकिया अंदाज में मैसेज पोस्ट किए।
नई दिल्ली। जैसे ही लालू यादव को अदालत ने दोषी करार दिया, इस तरह के ट्वीट और मैसेज की सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई। लोगों ने लालू प्रसाद यादव पर उन्हीं के मजाकिया अंदाज में मैसेज पोस्ट किए।
रोहित त्यागी ने ट्विटर पर लिखा, 'चारा ने लालू को बनाया बेचारा। आज वे सब जानवर खुशियां मना रहे होंगे, जिनका चारा लालू हजम कर गए।' मयंक सिन्हा ने भारतीय राजनीति पर कटाक्ष करते हुए फेसबुक पर लिखा 'उफ, लालू जी काश आपके पास भी आज 24 लोकसभा सीट होतीं तो आप भी सुरक्षित होते, ठीक वैसे ही जैसे यूपी वाले यादव जी सुरक्षित हो गए।'
मनोज मोदी ने लालू का मजाक उड़ाते हुए फेसबुक पर लिखा कि जब तक रहेगा समोसे में आलू, तब तक जेल में रहना चाहिए लालू। हमेशा विवादों में रहने वाले एक्टर कमाल खान ने ट्विटर पर लिखा कि लालू यादव जी इतनी बार जेल जा चुके हैं कि उनके लिए जेल उनके ससुराल की तरह बन गई है। अंकुश अग्रवाल ने फेसबुक पर लिखा कि सिर्फ सजा से कुछ नहीं होने वाला। लालू यादव ने जितने का घोटाला किया है, वह सब उनसे वसूल की जानी चाहिए और उन्हें जेल में भोजन की जगह चारा ही खिलाना चाहिए।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।