Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश फैक्टर खत्म, अब काम कर रहा है मोदी फैक्टर: लालू

    By Edited By:
    Updated: Wed, 26 Mar 2014 10:01 AM (IST)

    राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी माना है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में मोदी फैक्टर काम कर रहा है। बिहार में मंगलवार को एक जनसभा में लालू ने कहा कि नीतीश फैक्टर अब खत्म हो गया है और मोदी फैक्टर काम कर रहा है। लेकिन सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने के लिए मैं हरसंभव प्रयास करूंगा। पूर्णिया

    भागलपुर [जासं]। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी माना है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में मोदी फैक्टर काम कर रहा है। बिहार में मंगलवार को एक जनसभा में लालू ने कहा कि नीतीश फैक्टर अब खत्म हो गया है और मोदी फैक्टर काम कर रहा है। लेकिन सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने के लिए मैं हरसंभव प्रयास करूंगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्णिया जिले की सभा में कहा कि आडवाणी की रथयात्रा को मैंने रोका था। हमारे राज में दंगा नहीं होता था। लालू को हटाने के लिए जदयू-भाजपा ने प्रेम विवाह किया था, जो टूट गया। नीतीश कहते हैं कि उनके राज्य में सब ऑनलाइन है, लेकिन उन्हें मेनलाइन पर आने की जरूरत है। राज्य में प्रशासन अपनी मर्जी से काम कर रहा है और जनता गुलाम हो गई है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बिहारियों का अपमान करने वाली शिवसेना-मनसे से भाजपा की साठ-गांठ है। लालू ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे शासनकाल में बच्चे स्लेट लेकर स्कूल जाते थे, लेकिन नीतीश सरकार में प्लेट लेकर जा रहे हैं और घटिया खाना खाकर जान गंवाते हैं।

    पढ़ें : बहन राबड़ी को छपरा में चुनौती देंगे भाई साधु यादव