कुडानकुलम विरोधियों को मिला 'आप' का साथ
तमिलनाडु के कुडानकुलम में परमाणु संयंत्र विरोधी प्रदर्शनकारियों के सिर पर आम आदमी पार्टी की टोपी नजर आ सकती है। संयंत्रों का विरोध कर रहे पीपुल्स मूवमेंट अगेंस्ट न्यूक्लीयर एनर्जी के आंदोलनकारी 'आप' की ओर से राजनीतिक धारा में शामिल होने के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रही है।
नई दिल्ली, प्रणय उपाध्याय। तमिलनाडु के कुडानकुलम में परमाणु संयंत्र विरोधी प्रदर्शनकारियों के सिर पर आम आदमी पार्टी की टोपी नजर आ सकती है। संयंत्रों का विरोध कर रहे पीपुल्स मूवमेंट अगेंस्ट न्यूक्लीयर एनर्जी के आंदोलनकारी 'आप' की ओर से राजनीतिक धारा में शामिल होने के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रही है। मामले पर अगले सप्ताह तक तस्वीर साफ होने के संकेत हैं। अगर ऐसा हुआ तो आम आदमी पार्टी के लिए तमिलनाडु में जमीन मजबूत हो सकेगी।
दिल्ली में सरकार से हटने के बाद लोकसभा चुनाव तैयारियों की खातिर पंख पसार रही आप ने पीएमएएनई नेता उदय कुमार को साथ आने का न्योता दिया है। दैनिक जागरण से बातचीत में उदय कुमार ने इसकी तस्दीक करते हुए कहा कि वो अपने साथी आंदोलनकारियों के साथ मशविरा कर रहे हैं। सब कुछ ठीक चला तो आप तमिलनाडु के नेवेली, कुडानकुलम आदि इलाकों से उदय कुमार जैसे नेताओं को टिकट भी दे सकती है। राजनीतिक पार्टी बनाने के बाद आप नेता अरविंद केजरीवाल भारत-रूस की साझीदारी में बने कुडानकुलम संयंत्रों का सितंबर, 2012 में दौरा कर पीएमएएनई के संघर्ष का समर्थन भी कर चुके हैं।
पढ़ें: 'आप' की चयन प्रक्रिया पारदर्शी नहीं
अभिनेत्री गुल पनाग के पिता आप में शामिल
अभिनेत्री गुल पनाग के पिता सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल एचएस पनाग बुधवार को औपचारिक रूप से आम आदमी पार्टी [आप] में शामिल हो गए। पार्टी के अनुसार, पिता व पुत्री लंबे समय से पार्टी की गतिविधियों से जुड़े थे और समय-समय पर योगदान दे रहे थे। इसके अलावा इंफोसिस के पूर्व मुख्य आर्थिक अधिकारी वी बाला ने भी आप की सदस्यता ग्रहण की। इनके अलावा सेना के लेफ्टिनेंट जनरल टीके चढ्डा और मणिपुर त्रिपुरा कैडर के 1967 बैच के आइपीएस अधिकारी वीएल वोहरा भी आप से जुड़कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अपना योगदान देने की इच्छा जताई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।