Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किरण बेदी के ट्वीट से दिल्ली की राजनीति में हलचल

    By Edited By:
    Updated: Thu, 22 May 2014 10:15 AM (IST)

    देश के मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली की तारीफ करने वाली पूर्व आइपीएस अधिकारी और टीम अन्ना की सदस्य रहीं किरण बेदी दिल्ली में भाजपा की ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। देश के मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली की तारीफ करने वाली पूर्व आइपीएस अधिकारी और टीम अन्ना की सदस्य रहीं किरण बेदी दिल्ली में भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार बनने के लिए तैयार हो गई हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने राजनीति में आने के संकेत दिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों की मानें तो भाजपा के बड़े नेताओं ने किरण बेदी को आश्वासन दिया है कि अगर हर्षवर्धन केंद्र सरकार में मंत्री बनते हैं तो पार्टी उन्हें दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाएगी। बुधवार को बेदी ने ट्वीट किया कि 'मैं क्षमता के आधार पर भारतीय राजनीतिक सेवा में जाने की बात से अब और इन्कार नहीं करती। मैं इस दिशा में कुछ लचीला रुख अपना रही हूं।' गौरतलब है कि अब तक किरण बेदी राजनीति में आने से इन्कार करती रही हैं। केंद्र में सत्ता परिवर्तन के बाद उनका मानना है कि देश के लिए कुछ और करने का मौका आ गया है।

    किरण बेदी पहले भी कई मौकों पर नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चुकी हैं। 16 मई को चुनावी नतीजों की घोषणा के बाद उन्होंने ट्वीट किया था कि ऐसा लगता है कि देश पिछले कई साल से अनाथ था। इसे अंतत: अभिभावक मिल गया है जो देखभाल करने वाला और सक्षम है। हम अब रचनात्मकता पर ध्यान दे सकते हैं। पिछले दिनों आम आदमी पार्टी से निकाले गए विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने भी किरण बेदी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने की वकालत की थी।

    पढ़े: 'आप' की साइट पर किरण की तौहीन

    किरण के लिए भाजपा की राह आसान नहीं