Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी की खादी अपील सुपरहिट, इस दुकान ने की एक दिन में 1.08 करोड़ की बिक्री

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Mon, 24 Oct 2016 10:20 AM (IST)

    खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग केवीआईसी की कनॉट प्लेस स्थित आउटलेट्स की बिक्री एक दिन में 1.08 करोड़ रुपए रही।

    नई दिल्ली (पीटीआई)। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के कनॉट प्लेस स्थित खादी आउटलेट ने ब्रिकी के मामले में एक नया रिकार्ड बनाया है। 22 अक्टूबर को इस 1.08 करोड़ रुपये की ब्रिकी हुई। इससे पहले पहले इसी वर्ष 2 अक्टूबर को 82.5 लाख रुपये की बिक्री का रिकॉर्ड बना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केवीआईसी के अध्यक्ष वी के सक्सेना ने एक बयान जारी कर कहा, "18 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लुधियाना में अपील की थी जिस वजह से ब्रिकी में चार गुना बढोत्तरी हुई है।" इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी का धन्यवाद दिया।

    पढ़ें- ऑनलाइन बिकेंगे खादी के उत्पाद, एमएसएमई मंत्रालय को भेजा गया पोर्टल शुरु करने का प्रस्ताव

    शनिवार को कुछ खास के सवाल पर आउटलेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हर शनिवार को खादी को पसंद करने वाले लोगों की भीड़ उमड़ती है, लेकिन इस शनिवार ने तो रिकॉर्ड ही बना दिए। करीब 16 हजार लोग यहां आए और खरीदारी की। अधिकारी के मुताबिक भीड़ को संभालने में यहां के 120 अधिकारी-कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

    सक्सेना ने बताया कि 22 अक्टूबर 2015 को केवल 27 लाख रुपये की ब्रिकी हुई थी लेकिन इस साल यह चार गुना बढ़कर 1.08 करोड़ रुपये तक पहुंच गयी। आपको बता दें कि हाल में ही लुधियाना में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने खादी खरीदने की अपील करते हुए था कि, "आज जमाना बदल गया है। खादी की गुणवत्ता बदल गयी है। आजादी समय इसका मंत्र था खादी फॉर नेशन, लेकिन अब समय बदल गया है आज मंत्र है खादी फॉर फैशन।"

    पढ़ें- खादी देश में अत्याचार के खिलाफ संघर्ष का प्रतीक : कलराज

    इस रिकॉर्ड बिक्री में खादी उत्पाद की खरीद पर 20 फीसद की छूट ने भी अहम योगदान दिया।