Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी चुनाव 2017: चौथे चरण के मतदान से जुड़े ये आंकड़े जानते हैं आप

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Thu, 23 Feb 2017 10:09 AM (IST)

    यूपी में गुरुवार को होने वाले चौथे चरण के लिए 53 सीटों पर कुल 1 करोड़ 84 लाख 82 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

    यूपी चुनाव 2017: चौथे चरण के मतदान से जुड़े ये आंकड़े जानते हैं आप

    नई दिल्ली (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गुरुवार को चौथे चरण का मतदान चल रहा है। इस चरण में 12 जिलों की कुल 53 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इस दौरान आज पूरे दिन करीब 1 करोड़ 31 हजार से ज्यादा पुरुष और 84 लाख 50 हजार से ज्यादा महिला मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

    यही नहीं इस चरण में 1034 थर्ड जेंडर मतदाता सहित कुल 1 करोड़, 84 लाख 82 हजार से ज्यादा मतदाता हैं। यूपी चुनाव के चौथे चरण की इन 53 सीटों ने लिए तमाम राजनीतिक दलों और निर्दलियों सहित कुल 680 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाओं को संसद और राज्य विधानसभाओं में 33 फीसद आरक्षण देने की बात करने वाले राजनीतिक दलों ने सिर्फ 61 यानि 8.8 फीसद महिलाओं को टिकट दिया है, जबकि 619 पुरुष यानि 91.2 फीसद पुरुष चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं।

    यूपी में चौथे चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग ने व्यापक तैयारियां की हैं। पुलिस बल और अर्द्धसैनिक बलों की भारी व्यवस्था की गई है। इस दौर की 53 सीटों के चुनाव के लिए 19,487 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस दौर के चुनाव में 199 निर्दलीय और 280 अन्य उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं।

    पार्टीवार प्रत्याशियों की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी बसपा ने सभी 53 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। भाजपा ने 48 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। कांग्रेस ने 25 और सपा ने 33 सीटों पर अपने नेताओं को टिकट बांटे हैं। राष्ट्रीय लोकदल ने 39 और एनसीपी ने 3 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।


    SP की उथल-पुथल सियासी ड्रामा, हम सबका इस्तेमाल किया गया: अमर सिंह
    विधानसभा चुनाव से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें