दिलचस्प है विधायक और आईएएस की प्रेम कहानी, अगले महीने होगी शादी
तिरुवनंतपुरम के रहने वाले सबरीनाथन और दिव्यी पिछले काफी समय से एक दसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं।
तिरुवनंतपुरम, जेएनएन। एक विधायक और एक आइएएस अधिकारी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। सुनने में ये बड़ा अजीब लगे लेकिन यह सच है। कांग्रेस विधायक केएस सबरीनाथन और तिरुवनंतपुरम की सब कलेक्टर दिव्या एस अय्यर शादी करने जा रहे हैं। तिरुवनंतपुरम के रहने वाले सबरीनाथन और दिव्यी पिछले काफी समय से एक दसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं।
सबरीनाथन ने फेसबुक पर रिलेशन स्टेटस अपडेट कर इसकी पुष्टि भी की। उन्होंने लिखा 'सब कलेक्टर डा. दिव्या एस अय्यर से मैं परिचित हूं। पहली मुलाकात में ही हमारे विचार में समानताएं दिखीं। दोनों के परिवारों के आशीर्वाद से हम शादी करने जा रहे हैं। हमें सभी का आशीर्वाद चाहिए।'
दिव्या ने कहा कि उन्हें ऐसे किसी भी मामले की जानकारी नहीं जिसमें नेता की शादी आईएएस अधिकारी से हुई हो। उन्होंने बताया कि हम दोनों की शादी अगले महीने होने वाली है।
सबरीनाथन के पिता की प्रेम कहानी भी बड़ी दिलचस्प है। सबरीनाथन के पिता जी कार्तिकेयन विधानसभा स्पीकर थे। कार्तिकेयन ने भी प्रेम विवाह किया था।
गौतरलब है कि जी कार्तिकेयन के निधन के बाद खाली हुई अरुविकरा सीट से उपचुनाव में सबरीनाथन ने जीत हासिल की थी। 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें फिर जीत मिली। वहीं, 32 वर्षीय दिव्या मेडिसिन में ग्रैजुएट हैं और साल 2013 में आईएएस बनीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।