Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है जापान की अत्याधुनिक आलीशान सुइट वाली ट्रेन, किराया 6.4 लाख रुपये

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Wed, 03 May 2017 02:50 PM (IST)

    जापान ने अत्याधुनिक आलीशान सुइट वाली ट्रेन सेवा शुरू की है जिसका किराया 6.4 लाख रुपये है।

    ये है जापान की अत्याधुनिक आलीशान सुइट वाली ट्रेन, किराया 6.4 लाख रुपये

    टोक्यो (एजेंसी)।  जापान की अत्याधुनिक स्लीपर सेवा वाली नई ट्रेन शुरू हो गई है। दो मंजिला इस ट्रेन के आलीशान सुइट में यात्रा करने का टिकट 10,000 डॉलर यानी कि 6 लाख 43 हजार रुपए है। 10 डिब्बों वाली इस ट्रेन में डाइनिंग कार, गलियारा और 14 लग्जरी कमरे हैं जिसमें 34 मेहमान ठहर सकते हैं। ट्रेन में आसपास के नजारे देखने के लिए दो आब्सर्वेटरी कार भी हैं। ट्रेन में शेफ जापान के लजीज व्यंजन परोसेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकी-शिमा नामक ट्रेन सुइट टोक्यो के यूइनो स्टेशन से चार दिन के उत्तर- पूर्वी जापान दौरे पर सोमवार को रवाना हुई। इस ट्रेन को दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेन माना जा रहा है। इसमें 33 यात्री हैं। यह ट्रेन जापान के होकाइडू द्वीप पर भी जाएगी और गुरुवार को युइनो लौटेगी।

    इस ट्रेन को ऑटोमोबाइल विशेषषज्ञों ने पोर्शे, फेरासी, मेसेराटी कार के मॉडल की तर्ज पर डिजाइन किया है। ट्रेन के वूड पैनल, कलात्मक अंदाज में सजावट इसकी खासियत हैं। इस गाडी का डिजाइन केन कयोयुकी ओकुयामा ने तैयार किया है जो जनरल मोटर्स के पूर्व डिजाइनर रह चुके हैं। वे पोर्शे और फेरारी बनाने वाली कंपनियों में भी अहम पद पर रह चुके हैं।

    ये है सुइट की खासियत

    • डबल बेड स्टोरेज स्पेस, शॉवर, शौचालय बार रेस्टॉरेंट
    • शानदार नजारा देखने के लिए दो कोच हैं जो पारदर्शी हैं।
    • ट्रेन में शेफ भी होंगे जो जापान का सीजनल खाना व नाश्ता बनाकार यात्रियों को परोसेंगे।
    • इसके अलावा फ्रांसिसी व्यंजन भी परोसे जाएंगे।

    दुनिया की अन्य लग्जरी ट्रेनें

    • वेनिस सिम्प्लोन-ओरिएंट एक्सप्रेस
    • लंदन से वेनिस गोल्डन ईगल
    • मास्को से व्लाडिवोस्तोक ब्लू ट्रेन
    • प्रिटोरिया से केपटाउन (दक्षिण अफ्रीका) द घान
    • एडिलेड से डारविन (ऑस्ट्रेलिया) रोवोस रेल
    • दक्षिण और पूर्वी अफ्रीका द रॉकी माउंटेनर-बॉफ से वेंकुवर (उत्तरी अमेरिका)