केरल रेप कांड को दबाने की काेशिश कर रही है राज्य सरकारः राजनाथ
राजनाथ सिंह ने केरल सरकार पर आरोप लगाया है कि वह दलित महिला केे रेप के बाद हुई हत्या के मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। मौजूदा सरकार केरल के गौरव पर सवाल खड़े कर रही है।
तिरुवनंतपुरम (एएनआई)। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज तिरुवनंतपुरम में एक रैली को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की जमकर आलोचना की। उन्होंने केरल में एक दलित छात्रा के साथ हुए रेप और हत्या मामले पर भी राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उनका कहना था कि केरल में जिस दलित छात्रा की रेप के बाद हत्या कर दी गई, उसके शरीर पर 38 जख्मों के निशान थे। इसके बावजूद भी राज्य सरकार इस मामले को दबाने में लगी हुई है।
राजनाथ ने कहा कि केरल को महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित राज्य माना जाता था। लेकिन एलडीएफ और यूडीएफ की मौजूदगी ने इस पर भी सवालिया निशान लगा दिया है। इन्होंने मिलकर केरल के गौरव पर भी एक सवालिया निशान लगा दिया है। तिरुवनंतपुरम से भाजपा के चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया में केरल की पहचान भगवान की बनाई नगरी की तरह है। यह भारत का सबसे खूबसूरत इलाका है। केरल को प्रकृति और भगवान दोनों का ही आशीर्वाद मिला हुआ है। लेकिन मौजूदा सरकार इसको खराब करने पर तुली हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
गौरतलब है कि आज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार शुरू कर दिया है। आज उन्होंने पालघाट में एक रैली को संबोधित किया और दलित महिला के रेप और फिर उसकी हत्या किए जाने वाली घटना की जमकर निंदा भी की। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार को भी कोसने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।