Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईवीएम मामले में आयोग ने केजरी को लगाई फटकार

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Thu, 05 Feb 2015 12:21 AM (IST)

    निर्वाचन आयोग ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के उस आरोप पर कड़ा रुख अपनाया है, जिसमें उन्होंने भाजपा के पक्ष में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी किए जाने की आशंका व्यक्त की थी। केजरीवाल को लिखे पत्र में आयोग ने कहा है कि उनका आरोप गलत

    नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के उस आरोप पर कड़ा रुख अपनाया है, जिसमें उन्होंने भाजपा के पक्ष में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी किए जाने की आशंका व्यक्त की थी। केजरीवाल को लिखे पत्र में आयोग ने कहा है कि उनका आरोप गलत और पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग ने कहा है कि केजरीवाल ने दिल्ली छावनी सीट पर जिन चार ईवीएम को लेकर अपनी आशंका जताई है-वह पूरी तरह से गलत है। आयोग ने आप संयोजक को हिदायत दी है कि कोई भी आरोप लगाने से पहले वह तथ्यों को सही तरीके से एकत्रित करें, इसके बाद किसी के बारे में अपनी बात कहें।

    केजरीवाल ने आयोग से शिकायत की थी कि उन्होंने छावनी इलाके में ऐसी ईवीएम देखी थीं, जिनमें कोई भी बटन दबाने पर केवल भाजपा को ही वोट पड़ता था। मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति में भी निर्वाचन आयोग ने वोटिंग मशीन के पूरी तरह से सुरक्षित और ठीक होने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि कई स्थानों पर चेक करने के बाद एक भी मशीन में ऐसी गड़बड़ी नहीं पाई गई है।

    पढ़ेंः दिल्ली में मिल सकता है भाजपा को पूर्ण बहुमत