Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई दिल्ली सीट से ही चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल: आशुतोष

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Sat, 29 Nov 2014 07:05 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी [आप] के नेता और प्रवक्‍ता आशूतोष ने कहा है कि आगामी दिल्‍ली विधानसभा के चुनाव में पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अरविंद केजरीवाल नई दिल्‍ली विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में केजरीवाल ने यहां पर दिल्‍ली की पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित को भारी अंतर

    नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी [आप] के नेता और प्रवक्ता आशुतोष ने कहा है कि आगामी दिल्ली विधानसभा के चुनाव में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में केजरीवाल ने यहां पर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को भारी अंतर से हराकर जीत दर्ज की थी। हालांकि लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट से केजरीवाल को नरेंद्र मोदी से हार का मुंह देखना पड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पूर्व आप ने आज अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की। 'आप' की दूसरी लिस्ट में 13 नाम दिए गए है, जिनमें से छह नाम ऐसे है जो कि पार्टी के टिकट पर पहले भी विधानसभा चुनाव जीत चुके है। इनके अलावा पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता गोपाल राय को भी दोबारा टिकट दिया है। गोपाल राय बाबरपुर सीट से पिछला चुनाव कम अंतर से हार गए थे।

    नए नामों में इमरान हुसैन का नाम सबसे ज्यादा चर्चित है। इमरान हुसैन को बल्लीमारन से पार्टी ने टिकट दिया है। इमरान पिछले निगम चुनावों में बल्लीमारन के 86 नंबर वार्ड से रालोद के टिकट पर चुनाव जीते थे और यहां के वर्तमान निगम पार्षद है। बल्लीमारन सीट कांग्रेस के दिग्गज नेता हारून युसूफ का गढ़ मानी जाती है। पिछली बार इस सीट से हारून युसूफ से आम आदमी पार्टी की फरहान अंजुम बड़े अंतर से हारी थी। पटेल नगर सीट से पार्टी ने अपनी पूर्व विधायक वीना आनंद का टिकट काटकर हजारी लाल चौहान को दिया है।

    पढ़ें: आक्रामक विज्ञापन अभियान चलाएगी आप

    मुंबई की डिनर पार्टी में केजरीवाल को मिले 90 लाख रुपये