Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को मिला 'आप' का साथ

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Tue, 30 Sep 2014 02:11 PM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को अब आम आदमी पार्टी [आप] का भी साथ मिल गया है। आप ने मंगलवार को लोगों से इस अभियान में जुड़ने का आह्वान किया, ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को अब आम आदमी पार्टी [आप] का भी साथ मिल गया है। आप ने मंगलवार को लोगों से इस अभियान में जुड़ने का आह्वान किया, परंतु साथ इस पर कुछ सवालिया निशान भी लगाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हर आदमी सफाई चाहता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे बढ़चढ़कर इस अभियान में भाग लें। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान केवल फोटो खिंचवाने का मेगा शो बनकर न रह जाए। उन्होंने साथ ही कहा कि देश से भ्रष्टाचार की भी सफाई होनी चाहिए।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर वैकेंया नायडू को लिखे पत्र में अरविंद केजरीवाल ने चार मुद्दों का उठाया। उन्होंने लिखा कि सफाई अभियान केवल 2 अक्टूबर तक झाड़ू लगाने तक ही सीमित न रह जाए। इसके बाद भी पूरे देश में सफाई अभियान जारी रहना चाहिए। उन्होंने पत्र में लिखा है कि एमसीडी में पर्याप्त सफाई कर्मियों को रखा जाए और उनका सम्मान बरकरार रखा जाए। उन्होंने आगे लिखा है कि सफाई अमानवीय नहीं, बल्कि आधुनिक तरीकों से की जाए।

    वहीं, आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार मात्र दिल्ली में ही सफाई अभियान पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जबकि इसकी जरूरत पूरे देश में है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले सात साल से एमसीडी पर भाजपा का राज है और दिल्ली इस दौरान दिल्ली तेजी से कूड़े के ढेर में तब्दील हो रही है।

    पढ़े: मिशन 'क्लीन गंगा' से अमेरिकियों को भी जोड़ेंगे मोदी

    'स्वच्छ भारत' अभियान में जुटें राज्य कर्मचारी