Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'स्वच्छ भारत' अभियान में जुटें राज्य कर्मचारी

    By Anjani ChoudharyEdited By:
    Updated: Mon, 29 Sep 2014 08:52 PM (IST)

    केंद्र ने सभी राज्य सरकारों से कहा है कि वे अपने कर्मचारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत' अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करें।

    नई दिल्ली। केंद्र ने सभी राज्य सरकारों से कहा है कि वे अपने कर्मचारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत' अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करें। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को बताया कि इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दिशा-निर्देश जारी किया जा चुका है। कार्मिक विभाग के सचिव ने भी सभी राज्य सचिवों से उनके कर्मचारियों की भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नार्थ ब्लॉक में अपने दफ्तर के सामने सफाई कार्य में भाग लेते हुए सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के सभी कर्मचारी दो अक्टूबर को 'स्वच्छ भारत' मिशन में भाग लेंगे। लोगों को प्रेरित करने के लिए सिंह ने खुद भी फर्श बहारा। यह पूछे जाने पर कि क्या प्रधानमंत्री की पहल का कोई नतीजा निकलेगा, सिंह ने कहा कि प्रतीकात्मकता का भी अपना महत्व है, क्योंकि यह लोगों को किसी उद्देश्य के लिए प्रेरित करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अक्टूबर को इस अभियान का शुभारंभ करेंगे।

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कार्मिक विभाग में अबतक 60 हजार फाइलों को नष्ट किया जा चुका है। इनमें से कुछ जरूरी फाइलों को डिजिटल कर दिया गया है।

    प्रसाद ने डाक विभाग के अधिकारियों को फटकारा

    राजधानी के गोल डाकखाना और लोधी रोड डाकघरों का औचक निरीक्षण करने के बाद केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने स्वच्छता के प्रति उदासीनता बरतने के लिए डाक विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से उन्होंने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देशों के बावजूद आपके परिसरों में सफाई का अभाव है। आगे से देश के सभी डाकघरों को पूरी तरह स्वच्छ रखा जाए। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    पढ़ें: स्कूलों में भी स्च्च्छता अभियान शुरू

    पढ़ें: च्वच्छ भारत कार्यक्त्रम को सफल बनाने पर हुई चर्चा