Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैं रात भर जागकर काम करता हूं

    By Edited By:
    Updated: Mon, 06 Jan 2014 09:07 PM (IST)

    मैं आप लोगों की हर समस्या के लिए अधिकारियों और उनसे संबंधित मंत्रालयों से बात कर रहा हूं। मेरे दफ्तर, निवास और सचिवालय आने वाले हर आम आदमी को मदद और न ...और पढ़ें

    Hero Image

    गौरव शशि नारायण, गाजियाबाद। मैं आप लोगों की हर समस्या के लिए अधिकारियों और उनसे संबंधित मंत्रालयों से बात कर रहा हूं। मेरे दफ्तर, निवास और सचिवालय आने वाले हर आम आदमी को मदद और न्याय दिलाने के लिए मैं रात भर जाग कर काम कर रहा हूं। मेरा जो भी समय है आप लोगों के लिए ही है। हमें कोई राजनीति नहीं करनी है बस आप लोगों के काम कराने हैं और भ्रष्टाचार को रोकर स्वराज लाना है। सोमवार को कौशांबी स्थित गिरनार टॉवर में लोगों से मिलने के दौरान केजरीवाल ने कुछ इसी अंदाज में अपनी बात रखी। सोमवार को आठ सौ से ज्यादा लोग अपनी बातों व मांगों को लेकर उनके पास पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनी लोगों की समस्यागिरनार टॉवर में लोगों से मिलने और उनकी समस्याओं को सुनने के बाद केजरीवाल नीले रंग की वैगनआर कार से दिल्ली के लिए निकल गए। इस दौरान उन्होंने विनम्रता से हाथ जोड़कर उन लोगों से माफी भी मांगी जिनसे वे देरी होने के कारण नहीं मिल सके। आप वॉलंटियरों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि हर आने वाले फरियादी की बात सुनी जाए और उनकी मदद के लिए संबंधित अधिकारियों तक समस्या को पहुंचाया जाए।

    पढ़ें: केजरीवाल की तारीफ करते नहीं थक रहे दिग्विजय

    आप ही हल कराए हमारी समस्याएंदिल्ली आशा वर्कर्स एसोसिएशन के बैनर तले मैनेजर चौरसिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कर्मचारी पहुंचे। इन लोगों ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से आशा वर्कर्स को वेतन देने, टेलीफोन व स्टेशनरी भत्ता, मरीजों को लाने ले जाने के लिए 15 सौ रुपये प्रति माह किराया और सरकारी कर्मचारियों को दी जाने वाली सुविधाओं की मांग की है। इसमें शशी बाला, ममता राव, फरीदा, रेणू, रजनी और सुमन सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे। आइटीडीसी की शाखा अशोका होटल के हाउस कीपिंग विभाग में नौकरी पक्की करवाने के संबंध में वहां के कर्मचारियों का दल भी पहुंचा था। दिल्ली में बिजली कर्मचारी संघ के दर्जनों कर्मचारियों ने ठेकेदारी प्रथा को बंद करने और उनको दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के तहत ही सुविधाएं दिए जाने की मांग करते हुए पत्र सौंपा है। दिल्ली हेल्थ स्टेट के अंतर्गत कार्य करने वाले अलग-अलग अस्पतालों के महिला व पुरुष स्टाफ ने सोमवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल को संबोधित समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। संगठन के अध्यक्ष अशोक यादव ने बताया कि कर्मचारियों को तीन से पांच साल तक काम लेने के बाद निकाल दिया जाता है। उनसे वर्षो से नियमित किए जाने का वायदा किया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर