Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल की तारीफ करते नहीं थक रहे दिग्विजय

    By Edited By:
    Updated: Mon, 06 Jan 2014 07:22 PM (IST)

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इतने अधिक प्रभावित हैं कि वह इन दिनों उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। उन्होंने सिविल सोसाइटी के नेताओं को नसीहत दी है कि वे केजरीवाल से सीख लें और उनकी तरह राजनीति में शामिल हों। इसके पहले वह भाजपा के प्रधानमंत्री पद

    Hero Image

    बेंगलूर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इतने अधिक प्रभावित हैं कि वह इन दिनों उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। उन्होंने सिविल सोसाइटी के नेताओं को नसीहत दी है कि वे केजरीवाल से सीख लें और उनकी तरह राजनीति में शामिल हों। इसके पहले वह भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को आम आदमी पार्टी (आप) के इस नेता से सादगी सीखने की सलाह दे चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: मोदी के पास कांग्रेस को कोसने के अलावा कोई काम नहीं

    वह यहां कांग्रेस पार्टी की समन्वय समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सिंह ने कहा कि वे (सिविल सोसाइटी नेता) जो घरों में बैठकर राजनीतिक पार्टियों और हमारे नेताओं का अपमान करते हैं उन्हें पहले केजरीवाल से सीख लेकर राजनीतिक पार्टी गठित करनी चाहिए। इसके बाद जैसा कानून चाहते हैं वैसा वे बनाएं। ऐसा करने वाले लोगों का मैं स्वागत करता हूं। हालांकि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में केजरीवाल को प्रोजेक्ट किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मीडिया पहले ही मोदी को प्रधानमंत्री बना चुका है। इसके पहले लालकृष्ण आडवाणी को बनाया था और अब दिल्ली के मुख्यमंत्री को बना रहा है।

    उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार के मुफ्फरनगर दंगों के आरोपियों पर से मुकदमे वापस लेने के कदम पर कांग्रेस महासचिव ने कहा कि यह उसे करने का अधिकार है। साथ ही उन्होंने कहा कि लेकिन यह कानून के दायरे में जांच के तहत किया जाना चाहिए। एसपी सरकार ने रविवार को मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपियों पर से मुकदमे वापस लेने का समर्थन किया था।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर