Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल ने किसानों से किया उचित मुआवजा दिलाने का वादा

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Sun, 30 Nov 2014 09:42 AM (IST)

    सरकार द्वारा अधिग्रहीत की गई अपनी जमीन का उचित मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे किसानों की दुखती रग पर आम आदमी पार्टी (आप) ने हाथ रख दिया है। पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि सत्ता में आने पर दिल्ली के किसानों को उनकी जमीन का

    नई दिल्ली। सरकार द्वारा अधिग्रहीत की गई अपनी जमीन का उचित मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे किसानों की दुखती रग पर आम आदमी पार्टी (आप) ने हाथ रख दिया है। पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि सत्ता में आने पर दिल्ली के किसानों को उनकी जमीन का उचित मुआवजा दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कांस्टीट्यूशन क्लब में पार्टी के ग्रामीण मोर्चा के गठन के मौके पर यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि अभी तक किसानों का शोषण किया गया है। उनकी जमीन कौड़ियों के भाव जबरन अधिग्रहीत कर ली गई है जबकि उसी जमीन को महंगे दाम पर बिल्डरों को बेच दिया गया है या फिर डीडीए ने उस पर फ्लैट बनाकर मुनाफा कमाया। उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों ने तो मुनाफा कमाया लेकिन किसानों को कुछ नहीं मिला।

    उन्होंने आरोप लगाया कि ग्रामसभा की जमीन छीन कर हजारों किसानों को भूमिहीन कर दिया गया। केजरीवाल ने कहा कि अब ऐसा और नहीं होने दिया जाएगा। आप सत्ता में आने पर किसानों को सम्मान व उनका हक दिलाएगी। पार्टी ने ग्रामीण मोर्चा के जरिए देहात के इलाकों में अपना जनाधार बढ़ाने की योजना बनाई है। मोर्चा ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की समस्या, स्थानीय लोगों की बुनियादी समस्या व अन्य अहम मसलों पर ध्यान देगा।

    पढ़ेंः नई दिल्ली सीट से ही चुनाव लड़ेंगे केजरीवालः आशुतोष