Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर में युवाओं को पत्थरबाजी के लिए रोज दिए जाते हैं इतने पैसे...

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Sun, 21 May 2017 02:18 PM (IST)

    एएनआई से बातचीत करते हुए सिंह ने कहा कि पाकिस्तान सीधे युद्ध में भारत से चार बार हार चुका है,

    कश्मीर में युवाओं को पत्थरबाजी के लिए रोज दिए जाते हैं इतने पैसे...

    श्रीनगर, एएनआई। कश्मीरी अलगाववादियों को पाकिस्तान द्वारा की जा रही फंडिंग के आरोप की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को कुछ अलगाववादी नेताओं से पूछताछ की। इसी सिलसिले में एएनआई से बात करते हुए जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने रविवार को कहा कि युवाओं को घाटी में पत्थर मारने के लिए रोजाना 500 रुपये का भुगतान किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएनआई से बातचीत करते हुए सिंह ने कहा कि पाकिस्तान सीधे युद्ध में भारत से चार बार हार चुका है, इसलिए वो हवाला के पैसे और नकली नोटों जैसे साधनों में निवेश कर रहा हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर के प्रतिनिधि होने का दावा करने वाले नेता वास्तव में धोखेबाज हैं, जो कश्मीरी लोगों का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

    हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए है। कानून के अनुसार आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    बता दें कि एनआईए ने शनिवार को कश्मीरी अलगाववादी नेता अहमद दार, नयीम खान और गाजी जावेद बाबा से पूछताछ की उन पर आरोप है कि वो कश्मीर में अशांति पैदा करने के लिए पाकिस्तान से पैसे लेते हैं। 

    यह भी पढ़ें: जाधव के खिलाफ केस लड़ने वाले पाकिस्तानी वकील को UPA ने सौंपा था एक केस