कश्मीर: पांचवें दिन भी जारी है कर्फ्यू, मृतकों की संख्या 36 हुई
कश्मीर के अधिकांश इलाकों में आज पांचवें दिन भी कर्फ्यू जारी है, मरने वालों की संख्या 36 हो गयी है।
श्रीनगर (प्रेट्र)। भारत शासित जम्मू कश्मीर में बुरहान वानी की मुठभेड़ में हुई मौत के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सुरक्षाबलों की कार्रवाई में मरने वालों की संख्या 36 हो गई है। कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू जारी है जिसमें पंपोर और कुपवाड़ा के इलाके शामिल हैं, घाटी के बाकी इलाकों में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। प्रदर्शनकारियों व सुरक्षाबलों के बीच हुए मुठभेड़ के बाद यह कर्फ्यू लगाया गया था। इस मुठभेड़ में मरने वालों की संख्या अब 36 हो गयी है।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘पुलिस के एक जवान समेत 36 की मौत हुई। इस घटना के दौरान घायल एक नागरिक को एसकेआइएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।‘ कुलगाम जिले के खुदवानी में शनिवार को मुश्ताक अहमद दार घायल हो गए थे और आज सुबह उनकी मौत हो गयी। उन्होंने कहा अधिकांश मौत शनिवार को हुई जब भीड़ ने दक्षिण कश्मीर में पुलिस व सुरक्षा संस्थानों पर हमला कर दिया था।
मंगलवार को डिविजनल कमिश्नर, असगर सामून ने मृतकों की संख्या 22 बतायी थी। लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार अधिकांश मौत अनंतनाग (16) में हुई। इसके अलावा कुलगाम (8), शोपियां (5), पुलवामा (3), श्रीनगर और कुपवाड़ा (प्रत्येक से एक) मौतें हुई।
कश्मीर हिंसा: उपद्रवियों ने पुलिस से छीनी 70 बंदूकें, सुरक्षा कड़ी
उमर ने मौजूदा हुकूमत पर जतायी नाराजगी, हालात को बताया 'शर्मनाक'
अलगाववादी ग्रुप के हड़ताल के कारण, बुधवार को पांचवें दिन भी सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। दुकान व बिजनेस संस्थान बंद रहे, सड़कों पर भी यातायात कम ही दिखाई दिया। मोबाइल इंटरनेट व ट्रेन की सेवाएं अभी भी बाधित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।