Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बाल कांवड़िए को कुचला, आरोपी को पकड़ने पर कांवडि़यों को जमकर पीटा

    By Edited By:
    Updated: Thu, 24 Jul 2014 11:07 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के कुंवरगांव थाना क्षेत्र में कछला से आंवला को जल लेकर जा रहे बाल कांवड़िए को यूटीलिटी वाहन ने कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे गुस्साए कांवड़ियों ने रोड जाम की तो दूसरे समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों को जमकर पीटा। कांवड़ तोड़ कर फेंक दी गई। इससे कई ग

    बदायूं, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश के कुंवरगांव थाना क्षेत्र में कछला से आंवला को जल लेकर जा रहे बाल कांवड़िए को यूटीलिटी वाहन ने कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे गुस्साए कांवड़ियों ने रोड जाम की तो दूसरे समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों को जमकर पीटा। कांवड़ तोड़ कर फेंक दी गई। इससे कई गांवों में तनाव फैल गया। मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने लाठियां फटकार कर आराजक तत्वों को तितर बितर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बृहस्पतिवार को आंवला कोतवाली क्षेत्र के गांव पथरा के ग्रामीण कछला घाट से जल लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली से जा रहे थे। कुछ लोग ट्रॉली में बैठे थे, बाकी पैदल थे। इसी दौरान कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर के पास पीछे की ओर से आ रही यूटीलिटी चालक ने कांवड़ लेकर जा रहे रामोतार शर्मा के आठ वर्षीय पुत्र अमन को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यूटीलिटी चालक ने भागने की कोशिश की तो गाड़ी पेड़ से जा टकराई। कांवड़ियों ने चालक समेत दो लोगों को पकड़ लिया। सड़क पर शव रख कर जाम लगा दिया। इस पर हुसैनपुर गांव से दूसरे समुदाय के काफी लोग आ गए और कांवड़ियों को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। कांवड़िये जान बचाते हुए मोंगर और पड़ौलिया गांव की ओर भाग निकले। कांवड़िया देवसिंह और महेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान ट्रॉली में रखी कांवड़ को तोड़फोड़ कर फेंक दिया गया। कांवड़ फेंकने की सूचना से आसपास के गांवों में तनाव फैल गया। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लाठियां फटकार शव को उठवा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने दो कांवड़ियों को पकड़ लिया। पुलिस की एकतरफा कार्रवाई से तनाव बना हुआ है।

    पढ़े: शुरू होने से पहले ही कौसरनाग यात्रा का विरोध

    बालटाल में हिंसा और आगजनी, अमरनाथ यात्रा स्थगित