Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवाओं को उद्यम क्षेत्र में बढ़ावा देगी सरकार : कलराज मिश्र

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह निश्चित रूप से भविष्य में छात्रों को नवोदित उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

    By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Tue, 15 Nov 2016 10:17 PM (IST)

    जागरण संवाददाता,नई दिल्ली। वर्तमान में केंद्र सरकार युवाओं के उद्यमिता विकास और अन्य प्रशिक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। यह बात मंगलवार को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने जामिया मिलिया इस्लामिया में 'लाइवलीहुड बिजिनेस इनक्यूबेटर'(एलबीआइ) के उद्घाटन के अवसर पर कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने मंत्रालय की एस्पायर योजना के अंतर्गत इस कार्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय को 1 करोड़ रुपये अनुदान देने की घोषणा भी की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह निश्चित रूप से भविष्य में छात्रों को नवोदित उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

    इस योजना की परिकल्पना उद्यमिता संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ नए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान करने की है।

    उन्होंने कहा कि इस विचार के साथ हमारी सरकार 10,000 करोड़ रुपये की अटल इनोवेशन मिशन (एआइएम) योजना शुरू की है। सरकार नए उद्यमों को स्थापित करने के लिए 'स्टार्ट-अप इंडिया और स्टैण्ड अप इंडिया' शुरू किया है।

    पढ़ेंः सरकार का आकलन: महीने-डेढ़ महीने तक रहेगा नोट बंदी का असर

    जेएनयू के कुलपति प्रोफेसर तलत अहमद ने कहा कि इस कार्यक्रम से युवाओं, विशेष रूप से गरीबों और अल्पसंख्यकों को बेरोजगारी से बाहर निकलने में मदद मिलेगी।