सर्जिकल स्ट्राइक की फुटेज पर बोले राजनाथ 'जस्ट वेट एंड वाच'
गृहमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया में भारतीय सेना द्वारा पीओके में की गई सर्जिकल स्ट्राइक की चर्चा है।
नई दिल्ली,पीटीआई। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा की गई 'सर्जिकल स्ट्राइक' को लेकर आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सेना की जमकर तारीफ की।
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने जिस वीरता के साथ सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया है उसकी पूरी दुनिया में चर्चा है। गृहमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना ने भारत का नाम दुनियाभर में रौशन किया है।
गृहमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा पीओके में की गई सर्जिकल स्ट्राइक की विश्वभर में चर्चा है। जब एक पत्रकार ने राजनाथ सिंह से पाकिस्तान सरकार और मीडिया द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक की फुटेज दिखाने को लेकर सवाल पूछा तो राजनाथ सिंह ने कहा कि 'जस्ट वेट एंड वाच'। गृहमंत्री के बयान के बाद उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में सरकार सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़ी फुटेज भी सामने ला सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।