जूडिथ के परिजनों ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
कोलकाता की रहने वाली जुडिथ डिसूजा के परिजनों ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर जल्द उसकी रिहाई के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया है।
जागरण संवाददाता, कोलकाता। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अगवा हुई कोलकाता की रहने वाली जूडिथ डिसूजा के परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उसकी जल्द रिहाई के लिए हरसंभव कदम उठाने का अनुरोध किया है। जूडिथ के पिता डेंजिल डिसूजा, मां ग्लोरिया, भाई जेरोम और बहन एग्नेस ने प्रधानमंत्री को एक समान पत्र लिखा है, जिसकी प्रतियां विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन को भेजी गई हैं।
पढ़ें - जूडिथ को छुड़ाने को सर्वोत्तम प्रयास कर रही केंद्र सरकार
उन्होंने पत्र में लिखा है कि साहसी, चिंतनशील, उदार एवं दयालु स्वभाव की जूडिथ अफगानिस्तान में रहकर वहां के लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही थी। वह भारत के लोगों की तरफ से वहां गुडविल एंबेसडर के तौर पर थी। गौरतलब है कि जूडिथ का गत गुरुवार को काबुल में उसके कार्यालय के पास से कुछ बंदूकधारियों ने अपहरण कर लिया था। तब से उसका कोई सुराग नहीं मिला है। जूडिथ के अपहरण के पीछे तालिबान का हाथ होने का अनुमान लगाया जा रहा है, हालांकि अब तक किसी भी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।