जूडिथ को छुड़ाने को सर्वोत्तम प्रयास कर रही केंद्र सरकार
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अगवा हुई कोलकाता की रहने वाली जूडिथ डिसूजा के परिजनों ने केंद्र सरकार पर भरोसा जताते हुए कहा है कि वह जूडिथ को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाकर भारत लाने को सर्वोत्तम प्रयास कर रही है।
जागरण संवाददाता, कोलकाता। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अगवा हुई कोलकाता की रहने वाली जूडिथ डिसूजा के परिजनों ने केंद्र सरकार पर भरोसा जताते हुए कहा है कि वह जूडिथ को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाकर भारत लाने को सर्वोत्तम प्रयास कर रही है।
जूडिथ के भाई जेरोम ने कहा-'विदेश मंत्रालय हमारे साथ लगातार संपर्क में है। संयुक्त सचिव स्तर के एक अधिकारी हमारे साथ समन्वय रख रहे हैं। हमें भारत सरकार पर पूरा भरोसा है। सरकार मेरी बहन को वापस लाने के लिए सर्वोत्तम प्रयास कर रही है। हमने उस गैर सरकारी संगठन के अधिकारियों से भी बातचीत की है, जिसके लिए मेरी बहन काम करती थीं।'
इस बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने टेलीफोन पर जूडिथ के परिजनों से बातचीत की और उसे वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयास करने का भरोसा दिया। उधर माकपा के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी जूडिथ के परिजनों से मिले और हर तरह की मदद करने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि 40 वर्षीया जूडिथ का गत गुरुवार रात काबुल में उनके कार्यालय के सामने से अज्ञात बंदूकधारियों ने अपहरण कर लिया था। काबुल स्थित भारतीय दूतावास ने जूडिथ के परिजनों को इसकी जानकारी दी थी। उसके बाद से अब तक जूडिथ का कुछ पता नहीं चल पाया है। अपहरण के पीछे तालिबान अथवा उसके सहयोगी संगठन का हाथ होने का अनुमान है। हालांकि अब तक किसी आतंकी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।