Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जूदेव टेप कांड में अमित जोगी समेत सभी आरोपी बरी

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Mon, 04 Apr 2016 08:08 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के चर्चित जूदेव टेप कांड मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के बेटे और विधायक अमित जोगी को दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत से बड़ी राहत मिली है। सीबीआई अदालत ने मामले में अमित जोगी समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के चर्चित जूदेव टेप कांड मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के बेटे और विधायक अमित जोगी को दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत से बड़ी राहत मिली है। सीबीआई अदालत ने मामले में अमित जोगी समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदालत के फैसले के बाद अमित जोगी ने कहा सच्चाई दुनिया के सामने आ गई और आखिरकार मुझे न्याय मिल गया है।

    क्या है मामला?

    साल 2003 में तत्कालीन भाजपा नेता दिलीप सिंह जूदेव का बहुचर्चित टेप सामने आया था। इस टेप में कथित रूप से उन्हें "पैसा ख़ुदा तो नहीं लेकिन ख़ुदा से कम नहीं" कहते और रिश्वत लेते दिखाया गया था। सीबीआई ने 16 नवम्बर, 2003 में इस मामले में एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज की थी। कथित तौर पर यह पैसा जूदेव की ओडिसा की खनन परियोजनाओं के समर्थन के लिये दिया गया था।

    इस मामले में सीबीआई ने अपनी एक जांच रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने दिलीप सिंह जूदेव को कथित रिश्वत के स्टिंग ऑपरेशन की साज़िश रची थी।

    अजीत जोगी को राहुल गांधी ने किया नजरअंदाज, नमस्ते करने पर बढ़े आगे