Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश व बर्फबारी के चलते जम्मू- श्रीनगर हाइवे दूसरे दिन भी बंद

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Fri, 20 Feb 2015 04:44 PM (IST)

    भारी बारिश और बर्फबारी के चलते जम्मू- श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बंद है। इससे प्रदेश का संपर्क देश के अन्य हिस्सों से पूरी तरह से कट गया है। जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है। भूस्खलन होने से राजमार्ग

    जम्मू। भारी बारिश और बर्फबारी के चलते जम्मू- श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बंद है। इससे प्रदेश का संपर्क देश के अन्य हिस्सों से पूरी तरह से कट गया है। जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है। भूस्खलन होने से राजमार्ग के कई स्थानों पर मलबा जमा हो गया है। इससे राजमार्ग पर दोनों तरफ काफी संख्या में गाड़ियां फंसी हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया है कि बर्फबारी की वजह से मार्ग पर कई स्थानों पर फिसलन की स्थिति है। अधिकारियों ने बताया कि मशीनों से बर्फ और मलबों को हजाया जा रहा है। बर्फबारी बंद होने पर ही राजमार्ग को यातायात के लिए खोलना संभव हो सकेगा। उधर, भूस्खलन की वजह से बटोटे-डोडा- किश्तवार मार्ग को भी यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।

    पढ़ेंः बारिश-बर्फबारी से ठहरा हिमाचल प्रदेश