Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सुरंग खोदकर बैंक लॉकर से उड़ाए करोड़ों के जेवर

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Tue, 28 Oct 2014 05:27 AM (IST)

    चोरों ने हरियाणा के गोहाना में पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा के लॉकर से करोड़ों रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। इसके लिए उन्होंने खाली पड़े जर्जर भवन के अं ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। चोरों ने हरियाणा के गोहाना में पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा के लॉकर से करोड़ों रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। इसके लिए उन्होंने खाली पड़े जर्जर भवन के अंदर से बैंक के लॉकर रूम तक करीब सौ फुट लंबी सुरंग खोद डाली। हालांकि चोर स्ट्रांग रूम नहीं तोड़ पाए जिसकी वजह से नकदी बच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुराने बस स्टैंड के पास पीएनबी की मुख्य शाखा में एक ही कमरे में स्ट्रांग और लॉकर रूम बनाए गए हैं। सोमवार सुबह दस बजे बैंक मैनेजर देवेंद्र मलिक ने जैसे ही स्ट्रांग रूम खोला तो सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गए। सूचना पर डीएसपी राजीव देशवाल पुलिस टीम के साथ पहुंचे तो सुरंग देखकर दंग रह गए। यह सुरंग बैंक के साथ लगते जर्जर भवन तक मिली। सुरंग सौ फुट लंबी और ढाई फुट चौड़ी खोदी गई थी।

    चोरों ने 88 लॉकर तोड़कर उसमें रखे आभूषण व अन्य सामान उड़ा ले गए। बैंक मैनेजर के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल चोरी से हुए नुकसान का पूरा आकलन नहीं हो पाया है।

    इस बीच, बैंक में लॉकर लेने वाले उपभोक्ता धरने पर बैठ गए। उनका कहना था कि बैंक की लापरवाही से उनका नुकसान हुआ है, लिहाजा वही भरपाई करे। घटना के विरोध में मंगलवार को गोहाना बंद रखने का फैसला किया गया है। इनेलो और कांग्रेस ने इसे समर्थन दिया है।