Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, 180 यात्रियों से भरा जेट एयरवेज का विमान रनवे से टकराया

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Fri, 12 May 2017 03:27 PM (IST)

    जेट एयरवोज के प्रवक्ता के मुताबिक पायलट ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस तरह का कदम उठाया। ...और पढ़ें

    मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, 180 यात्रियों से भरा जेट एयरवेज का विमान रनवे से टकराया

    नई दिल्ली, एएनआई। मुंबई एयरपाेर्ट पर शुक्रवार काे एक बड़ा हादसा हाेने से टल गया। जानकारी के मुताबिक, जेट एयरवेज के मुंबई से बैंकॉक जा रहे विमान का पिछला हिस्सा मुंबई एयरपाेर्ट पर उड़ान भरते समय रनवे से टकारा गया। इसके बाद फ्लाइट काे वापिस एयरपाेर्ट पर उतारा गया। हादसे में सभी 180 यात्री और 8 क्रू मेंबर सुरक्षित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई से बैंकॉक जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट कुछ ही मिनटों बाद मुंबई एयरपोर्ट पर वापस आ गई। फ्लाइट संख्या 9W 70 ने शुक्रवार की सुबह बैंकॉक जाने के लिए शुक्रवार सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरी थी।

    जेट एयरवेज के एक प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान संख्या 9डब्ल्यू-70 का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा जाने का संदेह है, जिसके बाद विमान वापस मुंबई आ गया। जेट एयरवेज की इंजीनियरिंग टीम और उसके अन्य कर्मी विमान की जांच कर रहे हैं। इस साल जेट एयरवेज के विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकराने की यह कम से कम तीसरी घटना है।

    प्लेन के जमीन के साथ टकराने की इस घटना काे 'टेल स्ट्राइक' कहा जाता है। जमीन के साथ इस घर्षण से विमान को नुकसान भी पहुंच सकता है और हवा में बड़ा हादसा होने का खतरा बन सकता है। 'टेल स्ट्राइक' उड़ान भरते और लैंड करते, दोनों ही टाइम हो सकती है। अमूमन इसके लिए पायलट को जिम्मेदार माना जाता है।

    यह भी पढ़ें: जेट एयरवेज पेश किया सस्ते हवाई सफर का मौका, टिकटों पर दी 24 फीसद तक की छूट