Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयललिता की सजा से दुखी 16 लोगों ने दी जान

    By Edited By:
    Updated: Tue, 30 Sep 2014 07:27 AM (IST)

    तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिला को आय से अधिक संपत्ति मामले में 4 साल की सजा सुनाए जाने से उनके समर्थक सदमे में हैं। तामिलनाडु में इस वजह से अबतक 16 लोगों की जान जा चुकी है। बताया गया है कि 1

    चेन्नई। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिला को आय से अधिक संपत्ति मामले में 4 साल की सजा सुनाए जाने से उनके समर्थक सदमे में हैं। तामिलनाडु में इस वजह से अबतक 16 लोगों की जान जा चुकी है।

    बताया गया है कि 19 साल की एक कालेज छात्रा सहित 6 लोगों ने खुदकुशी कर ली है, जबकि 10 की हार्ट फेल हो जाने से मौत हो गई। इसके अलावा कई लोग गंभीर हालत अस्पताल में भर्ती हैं।

    पुलिस ने बताया कि कोर्ट का फैसला सुनते ही 3 लोगों ने फांसी लगा ली, एक ने आत्मदाह कर लिया, एक चलती बस के आगे कूद गया और एक अन्य ने जहर निगल लिया। जयललिता को सजा होने की खबर सुनते ही 10 लोगों की सदमे से मौत हो गई। इनके अलावा 2 अन्य, जिनमें से एक 12वीं की छात्रा भी है, आत्मदाह की कोशिश में बुरी तरह झुलस गए हैं। तिरुपुर में जयललिता के एक समर्थक ने अपनी उंगली काट ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी नेता को सजा मिलने की खबर से दुखी समर्थक अलग-अलग तरीकों से आत्महत्या कर रहे हैं। 19 साल की एक छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी, जबकि 12वीं में पढ़ने वाली एक और छात्रा ने खुद को आग लगा ली। इस छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    जयललिता को सजा के बाद 16 लोगों की जान जाने के बाद अन्नाद्रमुक के नेताओं ने कहा कि ये घटनाएं साबित करती हैं कि वह कितनी लोकप्रिय हैं। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील भी की कि वे इस तरह के कदम न उठाएं।

    पढ़ें: जयललिता के लिए मनहूस रहा है सितंबर

    पढ़ें: जयललिता ने कर्नाटक हाई कोर्ट में दाखिल की जमानत याचिका