विश्वविद्यालयों में हिंदी पढ़ाने का जयललिता ने किया विरोध
तमिलनाडु के विश्वविद्यालयों में हिंदी पढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जारी सर्कुलर का जयललिता ने विरोध किया है। मुख्यमंत्री ने इसे कानून के खिलाफ ...और पढ़ें

चेन्नई। तमिलनाडु के विश्वविद्यालयों में हिंदी पढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जारी सर्कुलर का जयललिता ने विरोध किया है। मुख्यमंत्री ने इसे कानून के खिलाफ बताया है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय में लिया गया यह निर्णय तमिलनाडु के लिए बाध्यकारी नहीं है।
गौरतलब है कि तमिलनाडु में हिंदी को लेकर राजनीति गर्म है। जयललिता के अलावा राज्य के अन्य प्रमुख पार्टियों ने भी हिंदी के खिलाफ पहले से ही मुहिम छेड़ रखा है। यह पहली बार नहीं है कि भारत में हिंदी को विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
तमिलनाडु में उठ रहे इस विवाद से पहले, पिछले वर्ष दिल्ली विश्वविद्यालय में भी उत्तर-पूर्वी छात्रों ने हिंदी को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया था। छात्रों ने विश्वविद्यालय के इस निर्देश का विरोध किया था, जिसमें हिंदी या मॉर्डन हिंदी को हर छात्र के लिए एक अनिवार्य विषय बनाने की बात कही गई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।