Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयललिता की सेहत में सुधार, राहुल गांधी अस्पताल पहुंचकर की मुलाकात

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 07 Oct 2016 06:58 PM (IST)

    राहुल गांधी सुबह 11.20 बजे चेन्नई पहुंचे और एयरपोर्ट से सीधे अपोलो अस्पताल गए। जयललिता से मिलने जाने वाले वह पहले राष्ट्रीय नेता हैं।

    चेन्नई, आइएएनएस/प्रेट्र । तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता पिछले दो हफ्ते से अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी सेहत में अब सुधार हो रहा है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को अस्पताल पहुंचकर उनसे मुलाकात की और उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वह स्वस्थ हो रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी सुबह 11.20 बजे चेन्नई पहुंचे और एयरपोर्ट से सीधे अपोलो अस्पताल गए। जयललिता से मिलने जाने वाले वह पहले राष्ट्रीय नेता हैं। उनके साथ तमिलनाडु कांग्रेस अध्यक्ष एस तिरुवक्कारासर भी थे। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने डॉक्टरों से जयललिता के उपचार के संबंध में जानकारी भी ली।

    गौरतलब है कि 68 वर्षीय जयललिता को बुखार और डिहाइड्रेशन की शिकायत पर 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के विशेषज्ञों ने गुरुवार को कहा था कि उन्हें इलाज के लिए लंबे समय तक अस्पताल में रहने की जरूरत है। उनकी हालत में सुधार हो रहा है, लेकिन इसमें अभी कितना समय लगेगा यह कहना मुश्किल है।

    अस्थायी सीएम की जरूरत नहीं

    तमिलनाडु में सत्ताधारी अन्नाद्रमुक के प्रवक्ता अवादी कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के पूरी तरह स्वस्थ होने और सामान्य रूप से कामकाज शुरू किए जाने तक राज्य में किसी अस्थाई मुख्यमंत्री की आवश्यकता नहीं है। इसकी कोई वैधानिक आवश्यकता भी नहीं है। जयललिता होश में हैं और ठीक हो रही हैं।

    फिर बेतुका बयान

    नई दिल्ली, आइएएनएस। भाजपा सांसद सुब्रह्माण्यम स्वामी ने कहा है कि मुख्यमंत्री जयललिता के लंबे समय से अस्पताल में दाखिल होने के कारण तमिलनाडु में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से यह मांग भी की कि राज्य में सशस्त्र सेना अधिनियम लागू किया जाए क्योंकि रामनाथपुरम, तिरुनेलवेली, मदुरै, कन्याकुमारी जिलों में आतंकी संगठन आइएस सक्रिय हो गया है।

    पढ़ें- सुब्रमण्यम ने लिखा गृहमंत्री को पत्र, तमिलनाडु में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

    comedy show banner
    comedy show banner